गाजीपुर: मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के महादेवा मोड़ पर तीन पशु तस्करों को चार गोवंशों के साथ हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया. तस्करों से पूछताछ के दौरान पता चला कि गंगा के रास्ते इंजन चालित नाव से पशुओं को बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाने की तैयारी थी.
गाजीपुर: हिंदूवादी संगठनों ने 4 गोवंशों सहित 3 तस्करों को पकड़ा - गाजीपुर न्यूज
गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र में तीन पशु तस्करों को चार गोवंशों के साथ हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया. पुलिस ने पकड़े गए पशु तस्करों का गोवध व पशुक्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया गया है.
दरअसल, देर रात एनएच-31 स्थित महादेवा मोड़ के पास पिकअप पर चार गोवंशों को लादकर ला रहे तस्करों को हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया. बाद में तस्करों को पुलिस को सौंप दिया गया. तस्करों की पहचान केशवपुर गांव निवासी पंजाबी यादव उर्फ विजेंद्र और स्वामीनाथ के रूप में हुई. वहीं एक तस्कर की पहचान मऊ जनपद के रानीपुर थाना क्षेत्र के पिरुना गांव निवासी रमाशंकर के रूप में हुई.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने पशुओं से लदे वाहन के अलावा पकड़े गए सभी तस्करों को हिरासत में ले लिया है. पकड़े गये तस्करों ने बताया कि वह पशुओं को बिहार होते पश्चिम बंगाल के पंडुआ ले जा रहे थे. उपनिरीक्षक संदीप दूबे ने बताया कि पकड़े गए पशु तस्करों का गोवध व पशुक्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया गया है. हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने सीओ विनय गौतम को पूरे मामले की जानकारी दी.