उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दो करोड़ की फिरौती के लिए रिश्तेदारों ने बच्चे का किया था अपहरण, 3 गिरफ्तार - परिवार के हवाले

अपहरण के एक मामले का खुलासा होने पर जिसमें आरोपी युवकों ने पैसे की लालच में अपने ही बुआ के लड़के का अपहरण कर फिरौती के लिए दो करोड़ से मांग शुरू कर 15 लाख रुपये में मामला तय कर बच्चे को परिवार के हवाले किया. जिशान के मामा का लड़का जिसने 15,00000 रुपये पहुंचाने में अपनी भूमिका निभाई थी.

etv bharat
दो करोड़ की फिरौती के लिए रिश्तेदारों ने बच्चे का किया था अपहरण, 3 गिरफ्तार

By

Published : Mar 14, 2022, 9:07 PM IST

गाजीपुर:पैसा आज के मौजूदा समय में सभी रिश्ते पर भारी पड़ता नजर आ रहा है, जिसका उदाहरण जिला में देखने को मिला. अपहरण के एक मामले का खुलासा होने पर जिसमें आरोपी युवकों ने पैसे की लालच में अपने ही बुआ के लड़के का अपहरण कर फिरौती के लिए दो करोड़ रुपये से मांग शुरू कर 15 लाख रुपये में मामला तय कर बच्चे को परिवार के हवाले किया, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फिरौती के 9 लाख रुपये, मोटरसाइकिल, 4 मोबाइल और तमंचा बरामद कर अपहरण में शामिल तीन युवकों को गिरफ्तार किया है.

जनपद गाजीपुर के जमानिया के रहने वाले हशमतुल्लाह उर्फ गुड्डू जिनका पुत्र जिशान (8) जो अपने मौसा के घर 2 मार्च को एक कार्यक्रम में शामिल होने गया था. उसी कार्यक्रम में रौनक उर्फ अब्दुल समीर भी शामिल हुआ था. उसने अपने साथियों के साथ मिलकर जीशान को बाजार में कुछ खिलाने के लिए लाया और उसके बाद अपने साथियों के साथ मोटरसाइकिल पर बिठाकर पहले बिहार और उसके बाद बलिया लेकर चला गया.

इसे भी पढ़ेंः20 लाख की फिरौती के लिए ममेरे भाई ने किया था बच्चे का अपहरण, 12 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार

बलिया जाने के बाद पकड़े गए आरोपियों ने अपने फूफा से बच्चे को छोड़ने के एवज में 2 करोड़ रुपये का डिमांड रखा, लेकिन फल के व्यवसायी जिशान के पिता ने इतनी बड़ी रकम इकट्ठा नहीं होने की बात कही, जिस पर बातचीत करते हुए मामला 15 लाख रुपये पर सेटल हुआ. जिसान के पिता ने आरोपी रौनक को अपने घर बुलाया और फिर उसे अपने रिश्तेदार पर विश्वास कर 15 लाख रुपये उसी के माध्यम से उनके साथियों के पास पहुंचा कर बेटे को सकुशल पा लिया.

इसके पूर्व इसकी पूरी जानकारी पुलिस को दे दी गई थी. पुलिस ने बच्चे के सकुशल वापसी हो जाने के बाद अपनी कार्रवाई शुरू की. तब पता चला इस घटना में कोई और नहीं, बल्कि जिशान के मामा का लड़का जिसने 15,00,000 रुपये पहुंचाने में अपनी भूमिका निभाई थी.

पुलिस ने इस घटना का खुलासा करते हुए घटना में मुख्य आरोपी सहित कुल 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही फिरौती के लिए 15 लाख में से 9 लाख रुपये भी बरामद किये हैं. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी फिरौती मिल जाने के बाद अपना बाल कटवाने के लिए दिल्ली गए और दिल्ली से वापस आते समय पुलिस के हत्थे चढ़े.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details