गाजीपुर: जिले में सैदपुर के हसनपुर गांव में झूठी गवाही न देने पर मौसेरे भाई द्वारा चाकू से भतीजी का हाथ काटने का मामला सामने आया है. आरोप है कि बेरहमी से भतीजी का हाथ चाकू से काटने के बावजूद आरोपी पीड़ित को जान से मारने की धमकी दे रहा है. पीड़ित ने थाने में मदद की गुहार लगाई है. पीड़ित से तहरीर प्राप्त कर पुलिस छानबीन में जुटी है.
दरअसल हसनपुर गांव निवासी पारस यादव के महरूमपुर निवासी मौसेरे भाई राकेश ने पारस से एक मामले में झूठी गवाही देने को कहा था. इस पर पारस ने इनकार कर दिया. खुन्नस में राकेश देर रात पारस के घर पहुंच गया. पारस को न पाकर राकेश ने घर के अंदर सोयी पारस की 13 साल की लड़की पर चाकू से हमला कर दिया. जब उसने बचाव की कोशिश की तब राकेश ने चाकू से उसकी बांह पर कई बार वार कर दिया.
गाजीपुर: झूठी गवाही देने से इनकार करने पर मौसेरे भाई ने चाकू से काटा भतीजी का हाथ - सैदपुर समाचार
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में झूठी गवाही न देने पर मौसेरे भाई ने चाकू से भतीजी का हाथ काट दिया. इस मामले में पीड़िता ने थाने में तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.
मौसरे भाई ने भतीजी का काटा हाथ.
हमले के बाद लड़की का हाथ खून से लथपथ हो गया. मौका देखकर राकेश मौके से फरार हो गया. पीड़िता ने अगले दिन थाने में तहरीर दी. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता से तहरीर प्राप्त कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, लेकिन पुलिस का दावा है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.