गाजीपुरःभाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह दो दिवसीय दौरे पर गाजीपुर पहुंचे थे. जहां गुरुवार को दूसरे दिन उन्होंने मां कामाख्या धाम में पूजा अर्चना की. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष एशिया के सबसे बड़ा गांव गहमर में चुनावी चौपाल कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है, जो सबका साथ सबका विकास कर रही है.
चुनावी चौपाल को किया संबोधित. पंचायत चुनाव को लेकर किया संबोधित
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं, जिसे लेकर राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. इसी के तहत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गांव-गांव में चुनावी चौपाल आयोजित कर रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह गाजीपुर में दो दिनों से डेरा डाले हैं. दौरे के दूसरे दिन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने एशिया के सबसे बड़ा गांव गहमर में चुनावी चौपाल सभा में शामिल हुए. यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
दलित कार्यकर्ता के घर किया भोजन
संबोधन के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दलित कार्यकर्ता के घर पहुंचकर भोजन भी किया. इसके पूर्व स्वतंत्र देव सिंह ने करहिया गांव स्थित मां कामाख्या मंदिर पहुंचकर पूजन भी किया. अपने संबोधिन में उन्होंने कहा कि सपा-बसपा दोनों वंशवाद चलाते हैं और अपने वंश को आगे बढ़ाने के लिए काम किया है लेकिन योगी सरकार ने चार लाख लोगों को नौकरियां दी.
कार्यकर्ता के घर भोजन करते भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह. यह भी पढ़ेंः ऑटो चालक की बात सुन भाजपा अध्यक्ष को आया पसीना, जानें क्या बोल गया
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राम मंदिर को लेकर पूर्व में सपा, बसपा और कांग्रेस लगातार पूछा करती थीं मंदिर कब बनाओगे. उन्होंने कहा कि भाजपा कहती रही है कि मंदिर हम ही बनाएंगे, चिट्ठी नहीं बताएंगे, जिसके परिणाम स्वरूप मंदिर का कार्य प्रारंभ हो चुका है. इस दौरान स्वतंत्र देव सिंह ने बंगाल चुनाव पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि यहां की आवाज बंगाल तक भी पहुंचाना जरूरी है.
बंगाल चुनाव को हवा दे गये प्रदेश अध्यक्ष
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि क्या मैं आतंकवादियों को आने दूंगा?, क्या मैं सिमी को आने दूंगा?, क्या नक्सलवाद को आने दूंगा? उन्होंने कहा कि बंगाल के अंदर किसी भी कार्यकर्ता का हाथ कट जाता है फिर भी भगवा झंडा आगे लेकर बढ़ता है इसलिए देश में जो भी अधूरा काम पड़ा है उसे मोदी सरकार जरूर पूरा करेगी.
सरकार की मंशा गरीबों तक पहुंचे योजनाएं
केंद्र व राज्य सरकार ने जो भी फैसला लिया है, वह गरीबों के हित में एवं गरीबों की खुशहाली के लिए किया है. आज कानून व्यवस्था भी चुस्त-दुरुस्त होने के कारण देश व प्रदेश में खुशहाली है. इसी को लेकर 11 से 18 तक चौपाल का निर्णय लिया गया है. कार्यकर्ता घर-घर जाएंगे और चार साल के अंदर सरकार द्वारा किए गए कार्यों को बताएंगे.