उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसी पार्टी की नहीं है कोरोना की वैक्सीन: सूर्य प्रताप शाही - गाजीपुर ताजा समाचार

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में पहुंचे प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. वैक्सीन को लेकर अखिलेश यादव के बयान पर उन्होंने कहा कि यह वैक्सीन किसी पार्टी की नहीं है बल्कि इसे वैज्ञानिकों ने इसे बनाया है. साथ ही उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया से इस वैक्सीन के लिए भारत को बधाईयां मिल रही हैं, लेकिन ये लोग गुमराह करने में जुटे हैं.

सूर्य प्रताप शाही
सूर्य प्रताप शाही

By

Published : Jan 18, 2021, 6:47 AM IST

गाजीपुर: जिले के रेवतीपुर गांव में वरिष्ठ भाजपा नेता सच्चिदानंद राय की पत्नी का निधन हो गया. उनके गांव रेवतीपुर पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने दिवंगत आत्मा के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की. साथ ही उन्होंने परिवार के लोगों का ढाढस बंधाया.

सूर्य प्रताप शाही ने विपक्ष पर साधा निशाना.

इस मौके पर कृषि मंत्री ने अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि अखिलेश यादव न जाने किस पाठशाला के विद्यार्थी रहे हैं. कोविड-19 का टीका किसी पार्टी का नहीं है बल्कि हमारे देश के वैज्ञानिकों के 8 माह के परिश्रम का नतीजा है. देश और दुनिया के वैज्ञानिक इसके लिए दिन-रात मेहनत कर इसे अंजाम तक पहुंचाया है. हमें प्रसन्नता है कि इस टीके की खोज हमारे देश के वैज्ञानिकों ने किया है. वहीं विश्व के अन्य देश इस वैक्सीन की अभी तक खोज नहीं कर पाए. हमारे इस वैक्सीन के लिए अन्य देशों से डिमांड भी आ रही है और भारत इसकी तैयारी में जुटा हुआ है. ऐसे ही गलत तथ्यों को समाजवादी पार्टी कांग्रेस और वामपंथी गुमराह करने में लगे हुए हैं.

चंद किसानों के ठेकेदार कर रहे किसान बिल का विरोध

किसान आंदोल को लेकर उन्होंने कहा कि कुछ किसानों के चंद ठेकेदार हैं जो राजनीतिक दबाव में इन किसानों को गुमराह करने का कार्य कर रहे हैं. विपक्ष 2019 के चुनाव में और फिर उसके बाद विधानसभा के चुनाव में हार के बाद हताश हुआ निराशा के शिकार है. वह झूठे और मनगढ़ंत तरीके से लोगों को गुमराह कर रहे हैं. इस आंदोलन से हम किसानों का कोई लेना देना नहीं है. मुझे इस बात की खुशी है कि गाजीपुर के किसान अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details