उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा-बसपा गठबंधन ने जनता को किया गुमराह: कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही - सपा-बसपा गठबंधन

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बीजेपी की गाजीपुर सीट पर हार को लेकर बडा बयान दिया है. कहा जनता इस गठबंधन से गुमराह हुई है. वहीं सपा-बसपा गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि गाजीपुर की जनता को 5 साल तक इसका दंश झेलना पड़ेगा.

हार पर बोले राज्य कृषि मंत्री

By

Published : Jun 26, 2019, 11:46 PM IST

गाजीपुरः प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही बुधवार को गाजीपुर पहुंचे. इस दौरान कृषि मंत्री ने मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि गाजीपुर की जनता को हमने पहले ही चेताया था कि सपा-बसपा का गठबंधन बेमेल स्वार्थों का गठबंधन है.

हार पर बोले राज्य कृषि मंत्री

इन लोगों ने प्रदेश की जनता और मतदाताओं को भ्रमित करने की कोशिश की थी. यह गठबंधन सत्ता तक पहुंचने के लिए सिर्फ इनका एडजस्टमेंट है, जो अब टूट चुका है. यह बात आज साबित हो गई.


किसानों के मुद्दे पर कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों को हमारे कार्यकाल में कहीं भी फर्टिलाइजर के लिए लाइन नहीं लगानी पड़ी. किसानों के ऊपर यूरिया और डाई के लिए सवा दो वर्षों में कहीं भी लाठीचार्ज नहीं करना पड़ा. यह हमारी व्यवस्था का परिणाम रहा कि आज प्रदेश का उत्पादन लगभग 36 लाख मीट्रिक टन बढ़ने के साथ ही उत्पादकता भी बढ़ी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details