गाजीपुर/मऊ: सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर प्रदेश भर में अपनी सावधान यात्रा निकाल रहे हैं. ओम प्रकाश राजभर नगर निकाय चुनाव में अपनी जमीन पक्की करने के उद्देश्य से गांव-गांव जाकर लोगों को एकजुट कर रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को ओपी राजभर की सावधान यात्रा गाजीपुर पहुंची. सावधान यात्रा गाजीपुर पहुंचते ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.
ओपी राजभर का काफिला गाजीपुर जनपद में सादात ब्लॉक के कटया गांव में जाकर रुका. कटया गांव में ओपी राजभर ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट होने का आवाहन किया. साथ ही कई जन हित के मुद्दों पर संबोधित किया. ओमप्रकाश राजभर ने कहा जब तक लोकतंत्र है तब तक उनकी लड़ाई जारी रहेगी. जनसभा के बाद ओपी राजभर ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि जातिवार जनगणना, जातीय गिनती, एक समान शिक्षा, रोजगार परक शिक्षा, बिजली बिल माफ कराना, बिहार गुजरात की तरह शराब बंदी, गरीबों का फ्री इलाज आदि मुद्दों पर लेकर सावधान यात्रा जन-जन तक पहुंच रही है.
राजभर ने कहा कि आप अपने अधिकार और हक के लिए लड़ो. अभी तक आप लोग अपने नेताओं के लिए लड़ते रहे हैं. नेता चुनाव जीतने के बाद यहां से चला जाता है और जनता को भूल जाता है. ऐसे नेताओं को याद करने के लिए सावधान यात्रा निकाली जा रही है. ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि आने वाले निकाय चुनाव में वह पूरी दमखम के साथ अकेले दम पर चुनाव लड़ेंगे.