गाजीपुर: सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर सोमवार को गाजीपुर पहुंचे. वहां उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव दगे कारतूस इकट्ठा कर रहे हैं.
सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने स्वामी प्रसाद मौर्य को सपा का राष्ट्रीय महासचिव बनाने पर कहा कि अखिलेश यादव इन्हीं लोगों को लेकर 2022 में चुनाव लड़े थे और हार गए थे. सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा रामचरित मानस पर दिए गए बयान पर कहा कि जब वे बसपा में थे तो रामचरित मानस की चौपाई और दोहे गड़बड़ नहीं थे. उसके बाद स्वामी प्रसाद मौर्य रामम शरणम गच्छामि हो गए. यानी भाजपा में चले गए और रामग्रंथ पर फूल चढ़ाने लगे. यहीं नहीं उन्होंने बेटी को सांसद बनाया और खुद भी बीजेपी सरकार में मंत्री बन गए.
सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव किस धर्म को मानते हैं. यदि अखिलेश सनातन धर्म नहीं मानते तो पूजा करने कहां जा रहे थे. उन्होंने कहा कि सपा जब सत्ता में रहती है तो सब धर्म मानती है. राजभर ने कहा कि सपाई कुछ करने वाले नहीं है. बस वे ढोल लेकर चिल्लाएं.