गाजीपुर: गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन से सुहेलदेव सुपरफास्ट एक्सप्रेस का परिचालन आज से शुरू होगा, जबकि जमानियां एवं दिलदारनगर स्टेशन पर सोमवार से ही विभिन्न ट्रेनों का संचालन हो गया. रेलवे की 200 ट्रेनों में गाजीपुर से बनकर चलने वाली सुहेलदेव एक्सप्रेस का भी नाम शामिल था. कोरोना संक्रमण काल में इस ट्रेन के चलने से जिले के यात्रियों को राहत मिलेगी.
ट्रेन के परिचालन को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन और यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था हो चुकी है. जिला प्रशासन और रेल प्रशासन के महामारी को लेकर मुस्तैदी बरत रहा है. रेल महकमे ने गाजीपुर सिटी ट्रेन परिचालन संबंधी आवश्यक सूचना भी जारी कर दी है.