उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर: थर्ड डिग्री देना दारोगा को पड़ा भारी, सस्पेंड - sub inspector Suspended to use third degree

दारोगा द्वारा नशे की हालत में एक युवक पर थर्ड डिग्री का प्रयोग करना भारी पड़ गया. जिसके चलते आरोपी दारोगा को सस्पेंड कर दिया गया.

थर्ड डिग्री का प्रयोग पड़ा भारी, दरोगा सस्पेंड

By

Published : May 28, 2019, 11:10 PM IST

गाजीपुर: जिले के मोहम्मदाबाद में दो पक्षों में लेन देन का मामला था, जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था. जिसके बाद दारोगा ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया. आरोपियों को थाने तक ले आने के दौरान मोहम्मदाबाद कोतवाली में तैनात दारोगा अमित सिंह ने एक युवक को बुरी तरह से पीटा और पूरी रात टार्चर किया. शिकायत मिलते ही पुलिस कप्तान ने आरोपी दारोगा को सस्पेंड कर दिया है.

थर्ड डिग्री का प्रयोग पड़ा भारी, दरोगा सस्पेंड

दारोगा ने युवक को किया टार्चर

  • गाजीपुर में दारोगा ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी.
  • दारोगा नशे में मोहम्मदाबाद के अग्रवाल टोली निवासी लालसन शर्मा को बीते 25 मई की रात घर से जबरदस्ती उठाकर थाने ले आया और बुरी तरह से मारने पीटने के बाद फर्जी मुकदमे में फंसाने लगा.
  • शिकायत मिलते ही पुलिस कप्तान ने आरोपी दारोगा अमित सिंह को सस्पेंड कर दिया है.

शिकायत मिलते ही पुलिस कप्तान ने आरोपी दरोगा अमित सिंह और पूरे मामले की जांच एसओ मोहम्मदाबाद से कराई. जांच के दौरान आरोपी दरोगा दोषी पाया गया, जिसके बाद दरोगा को तत्काल सस्पेंड कर आवश्यक कार्रवाई के आदेश दिये गए हैं.

- डॉ अरविंद चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक, गाजीपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details