गाजीपुर: जिले के मोहम्मदाबाद में दो पक्षों में लेन देन का मामला था, जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था. जिसके बाद दारोगा ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया. आरोपियों को थाने तक ले आने के दौरान मोहम्मदाबाद कोतवाली में तैनात दारोगा अमित सिंह ने एक युवक को बुरी तरह से पीटा और पूरी रात टार्चर किया. शिकायत मिलते ही पुलिस कप्तान ने आरोपी दारोगा को सस्पेंड कर दिया है.
दारोगा ने युवक को किया टार्चर
- गाजीपुर में दारोगा ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी.
- दारोगा नशे में मोहम्मदाबाद के अग्रवाल टोली निवासी लालसन शर्मा को बीते 25 मई की रात घर से जबरदस्ती उठाकर थाने ले आया और बुरी तरह से मारने पीटने के बाद फर्जी मुकदमे में फंसाने लगा.
- शिकायत मिलते ही पुलिस कप्तान ने आरोपी दारोगा अमित सिंह को सस्पेंड कर दिया है.