गाजीपुर:जिले के पीजी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने गंगा सफाई की जिम्मेदीरा अपने कंधों पर उठाई. एनएसएस के छात्रों ने बड़ी संख्या में गाजीपुर के बड़ा महादेवा से छोटा महादेवा तक गंगा किनारे स्वच्छता अभियान चलाया.
युवाओं के अनुसार गंगा यात्रा के माध्यम से गंगा सफाई को लेकर जन जागरूकता की जा रही है, लेकिन युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ ही सामाजिक कार्यों में भी अपनी सहभागिता करनी होगी तभी बदलाव आएगा. इसके साथ ही युवाओं ने सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने की अपील की.
छात्र अश्विनी तिवारी ने बताया कि गंगा हमारी जीवन रेखा है. सभी को यह समझने की जरूरत है कि सिंगल यूज प्लास्टिक कितना हानिकारक है. पढ़ाई के अलावा सोशल एक्टिविटीज में युवा भाग लें. अश्विनी तिवारी का मानना है कि हमें हर एक चीज में आगे रहना है. भविष्य को देखते हुए सामाजिक कार्यों में भाग भी लेना है और समाज को पहले से कहीं ज्यादा जागरूक करना है.