गाजीपुर:गाजीपुर के भांवरकोल में कोचिंग से लौट रहे छात्र को गोली मारकर हत्या कर दी. छात्र का हत्या के बाद से उसका साथी फरार है. घायल छात्र को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. हत्या का कारण अभी पता नहीं चल पाया है.
- भांवरकोल थाना क्षेत्र के सेंटर से कोचिंग पढ़कर मृतक आदर्श (16) अपने किसी दोस्त के साथ घर वापस जा रहा था.
- इसी दौरान रास्ते में मिर्जाबाद और बीरपुर के बीच आदर्श को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी.
- आदर्श हूलुहान हालत में ग्रामीणों ने देखा और पुलिस को सूचना दी. वहीं साथी फरार हो गया.
- तराव निवासी आदर्श राय साजनपुर कोल्ड स्टोरेज के पास कोचिंग में पढ़ने के लिए जाता था, लेकिन आज वो कोचिंग से पहले निकल गया. कोचिंग से घर लौटते समय बदमाशों ने उसे गोली मार दी.
- परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल आये लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी. आदर्श की एक गोली लगी है. फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं लग पाया है.