गाजीपुर : जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र के देवकली ब्लॉक मोड़ के पास शनिवार की सुबह कार की टक्कर से एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि दुघर्टना के बाद कार का टायर फट गया. वहीं घटना के बाद चालक कार छोड़कर फरार हो गया. वहीं इलाज के लिए वाराणसी ले जाते समय रास्ते में छात्र की मौत हो गई.
गाजीपुर में कार की टक्कर से छात्र की मौत - गाजीपुर में हादसा
गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह कार की टक्कर से एक छात्र गंभीर रुप से घायल हो गया. वहीं इलाज के लिए वाराणसी ले जाते समय रास्ते में छात्र की मौत हो गई.
दरअसल नंदगंज थाना क्षेत्र के बड़हरा गांव निवासी शिवम यादव (16) की मौत हो गई. छात्र शिवम होली क्रॉस इंग्लिश स्कूल देवकली का कक्षा नौ में पढ़ता था. वह साइकिल से कोचिंग पढ़ने जा रहा था, तभी देवकली ब्लॉक मोड़ पर गाजीपुर की तरफ से आ रही तेज तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि छात्र 10-15 फीट ऊपर जाने के बाद कार पर गिर पड़ा. वहीं कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकरा गई. वहीं पकड़े जाने के डर से चालक कार छोड़कर फरार हो गया. लोगों ने दुर्घटना की सूचना घायल छात्र के परिवार के साथ ही स्थानीय पुलिस को दी. आनन-फानन में घायल छात्र को इलाज के लिए सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.
छात्र की गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया. वाराणसी जाते समय रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि शव के साथ ही कार को कब्जे में ले लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक के दादा नंदलाल की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस चालक की तलाश में जुटी है.