गाजीपुरः जिले के बहरियाबाद खाना इलाके के चकफरीद स्थित एक निजी पब्लिक स्कूल के पास तेज रफ्तार गाड़ी की जद में आने से मासूम छात्र की मौत हो गई. जिसके बाद ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया. एसडीएम और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के आश्वासन पर घंटों बाद जाम खत्म करवाया गया. पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के गहनी गांव निवासी नीरज राजभर का सात साल का बेटा नैतिक राजभर उर्फ मंगला रोज की तरह आज सुबह भी तैयार होकर स्कूल वैन से चकफरीद स्थित निजी पब्लिक स्कूल में पहुंचा. स्कूल में बैग रखने के बाद किसी काम से वह स्कूल परिसर से बाहर निकला. इसी दौरान चौक मुख्यालय की तरफ जा रहे बोलेरो ने ओवरटेक करते समय नैतिक को टक्कर मार दी. चालक ने वाहन रोकने के बजाय रफ्तार बढ़ा दिया, जिससे वाहन का पिछला पहिया छात्र को रौंदते हुए निकल गया. जैसे ही लोगों की नजर पड़ी, शोर-शराबा के बीच लोगों ने मजुई तक वाहन का पीछा किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.
इसे भी पढ़ें- एम्स बना जालसाजों का अड्डा, एक महिला के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा