उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर में तेज रफ्तार गाड़ी ने छात्र को कुचला, मौके पर ही हुई मौत - bahriabad police station area of ghazipur

गाजीपुर के बहरियाबाद थाना क्षेत्र के चकफरीद स्थित एक निजी पब्लिक स्कूल के पास तेज रफ्तार वाहन की जद में आने से मासूम छात्र की मौत हो गई. जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है.

मौत के बाद हंगामा
मौत के बाद हंगामा

By

Published : Dec 2, 2021, 6:30 PM IST

गाजीपुरः जिले के बहरियाबाद खाना इलाके के चकफरीद स्थित एक निजी पब्लिक स्कूल के पास तेज रफ्तार गाड़ी की जद में आने से मासूम छात्र की मौत हो गई. जिसके बाद ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया. एसडीएम और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के आश्वासन पर घंटों बाद जाम खत्म करवाया गया. पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के गहनी गांव निवासी नीरज राजभर का सात साल का बेटा नैतिक राजभर उर्फ मंगला रोज की तरह आज सुबह भी तैयार होकर स्कूल वैन से चकफरीद स्थित निजी पब्लिक स्कूल में पहुंचा. स्कूल में बैग रखने के बाद किसी काम से वह स्कूल परिसर से बाहर निकला. इसी दौरान चौक मुख्यालय की तरफ जा रहे बोलेरो ने ओवरटेक करते समय नैतिक को टक्कर मार दी. चालक ने वाहन रोकने के बजाय रफ्तार बढ़ा दिया, जिससे वाहन का पिछला पहिया छात्र को रौंदते हुए निकल गया. जैसे ही लोगों की नजर पड़ी, शोर-शराबा के बीच लोगों ने मजुई तक वाहन का पीछा किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.

इसे भी पढ़ें- एम्स बना जालसाजों का अड्डा, एक महिला के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

पुलिस शव लेकर सीएचसी मिर्जापुर चली गई. दुघर्टना की सूचना मिलते ही परिवार सहित ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. शव न देख परिजनों सहित ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया. उन्होंने ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चौक पर चक्काजाम कर दिया. जाम होते ही मार्ग पर आवागमन ठप हो गया. जानकारी मिलते ही सीओ सैदपुर, बलराम, एसडीएम जखनियां बीर बहादुर सिंह, एसपी ग्रामीण राजधारी चौरसिया भी मौके पर पहुंचे गए. सरकारी मदद के साथ ही अतिशीघ्र ड्राइवर की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर सड़क से जाम को खत्म करवाया.

इसे भी पढ़ें- केरल और महाराष्ट्र में कोरोना के 10 हजार से ज्यादा एक्टिव मामले

ABOUT THE AUTHOR

...view details