गाजीपुर: जिले में इन दिनों लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं. इसको लेकर गाजीपुर पुलिस सख्त दिखाई दे रही है. इसके अंतर्गत पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के साथ ही पूरी मुस्तैदी बरते हुए है.
गाजीपुर में अपराधियों की अब खैर नहीं, पुलिस रख रही पैनी नजर - गाजीपुर में अपराधी
जिले में बढ़ते अपराध को लेकर पुलिस सख्त होती दिखाई दे रही है. इसके लिए अपराधियों पर पुलिस गैंगस्टर और गुंडा एक्ट तक की कार्रवाई कर रही है.
अपराधियों पर गाजीपुर पुलिस की पैनी नजर.
अपराधियों को लेकर पुलिस हुई मुस्तैद
- बीते दिनों पुलिस और अपराधियों के बीच कई मुठभेड़ हुईं.
- इन मुठभेड़ों में कई अपराधी पकड़े गए.
- अपराध की घटनाओं को अंजाम देने वाले यह अपराधी पूर्व में भी जेल से बेल पर बाहर आए थे.
- इन अपराधियों पर गैंगस्टर और गुंडा एक्ट तक की कार्रवाई की जा चुकी है.
- शातिर अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए गाजीपुर पुलिस इन पर पैनी नजर रखेगी.
- साथ ही इनको आसानी से मिलने वाली जमानत का भी गाजीपुर पुलिस पुरजोर विरोध करेगी.
हमारा प्रयास होगा कि ऐसे अपराधी अधिकतम समय तक जेल में रहें. इनके मुकदमों की नियमित पैरवी हो, इसका ध्यान रखा जाएगा. जमानत मिलते ही जेल से छूटने पर पुलिस की इन पर पैनी नजर होगी.
-डॉ. अरविंद चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक