गाजीपुर: बात जब-जब देश पर मर मिटने की होती है तो बलिदानी माटी गाजीपुर ने सबसे आगे आकर नेतृत्व किया है. इसीलिए गाजीपुर को शहीदों की धरती भी कहते हैं. यहां शहादत की फेहरिस्त काफी लंबी है. इन शहीदों की पंक्ति में 15 जून 1999 को कमलेश सिंह ने भारत माता की रक्षा के लिए प्राणों की शहादत देकर खुद को अमर कर लिया.
गाजीपुर मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर बिरनों ब्लॉक का भैरोंपुर गांव है. यहां के रहने वाले कैप्टन अजनाथ सिंह के चार पुत्रों में से दूसरे नंबर के पुत्र कमलेश सिंह 31 जुलाई 1985 को बनारस रिक्रूटिंग ऑफिस से ईएमई में भर्ती हुए. इनका विवाह 13 मई 1986 को रंजना सिंह से हुआ था. शुरू से ही पिता की विरासत को आगे बढ़ाने का जज्बा लेकर सेना में भर्ती हुए कमलेश सिंह की प्रारंभिक शिक्षा अपने पिता के सेवाकाल के दौरान साथ रहते हुए सेंट्रल स्कूल जामनगर (गुजरात) मे हुई थी. हाईस्कूल की शिक्षा उन्होंने नेहरू इंटर कॉलेज शादियाबाद से प्राप्त की थी.
शहीद के पिता कैप्टन अजनाथ सिंह ने बातचीत के दौरान उनकी स्मृति को नम आंखों से याद करते बताया कि वह अपने कार्य के प्रति ईमानदार और निपुण थे. उनकी ड्यूटी अधिकतर वीआईपी के साथ लगती थी. इनकी पोस्टिंग अप्रैल में 574 एफआरआई में भटिंडा में हुई. वहां से वह 7 जून को छुट्टी पर आने वाले थे, लेकिन बीच में 'ऑपरेशन विजय' शुरू हो जाने की वजह से छुट्टी नहीं मिली और वह 5 यार्ड की टुकड़ी के साथ करगिल चले आये.