गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक पारिवारिक बंटवारे को लेकर हुए विवाद को निपटाने गई पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया. पुलिस टीम जैसे ही आरोपियों को पकड़कर ले जाने लगी. वैसे ही लोगों ने उनको छुड़ाने के लिए विरोध करते हुई पुलिस टीम पर पथराव कर दिया. इसमें पुलिस का एक सिपाही घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना शनिवार रात की है. अगले दिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके सभी 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. हमले में पुलिस का एक वाहन भी क्षतिग्रस्त हुआ है.
घटना यूपी के गाजीपुर जिले के शादियाबाद थाना क्षेत्र के नेवादा दुर्ग विजय गांव में शनिवार रात को हुई. जामवंत विश्वकर्मा के घर पर उसकी विधवा बहू अपना हिस्सा लेने के लिए मायके से सीधे ससुराल आई थी. यहां हिस्से को लेकर सास और जेठानी सहित अन्य लोगों का बहू सुषमा देवी से विवाद हो गया. इस सभी ने मिलकर सुषमा देवी की पिटाई कर दी. इसमें सुषमा गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ी. विवाद होता देख मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई.
सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक रविंद्र कुमार वर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पहुंचे. मामले के आरोपियों को लेकर जैसे ही पुलिस लेकर जाने लगी तभी भीड़ ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. पथराव में पुलिस के एक वाहन का शीशा टूट गया. साथी कांस्टेबल अवधेश घायल हो गया. उसके सिर में चोट लग गई. इसके बाद किसी तरह पुलिस ने घायल कांस्टेबल और सुषमा देवी को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मनिहारी पंहुचाया. जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए सिपाही अवधेश को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जबकि महिला का वहीं पर इलाज शुरू कर दिया.
मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि बंटवारे का विवाद चल रहा था. इसी को लेकर दो पक्षों में मारपीट की सूचना मिली थी. जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिस पर पथराव किया गया. इसमें पुलिस का एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. साथ ही एक सिपाही भी घायल हुआ है. इस मामले में मुकदमा दर्ज करके 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ेंः Akhilesh Yadav ने निकाय चुनाव को लेकर बनाई रणनीति, कहा- सहयोगी दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी सपा