गाजीपुरः सूबे की योगी सरकार नकल विहीन परीक्षा को लेकर काफी मुस्तैद है. नकल रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. जनपद में एसटीएफ की टीम ने नकल कराने वाले एक गिरोह को गिरफ्तार किया है. वाराणसी एसटीएफ इकाई ने यूपी बोर्ड द्वारा संचालित इंटरमीडिएट की भौतिक विज्ञान की परीक्षा में केंद्र के बाहर कॉपियां लिखते वक्त दो अलग-अलग जगहों से कॉपियों के साथ पेपर सॉल्वर को भी पकड़ा है.
एसटीएफ ने नकल कराने वाले गिरोह को किया गिरफ्तार. दरअसल वाराणसी एसटीएफ की टीम को शिकायत मिली थी कि परीक्षा केंद्र कोड़ा के जयनाथ इंटर कॉलेज खेमपुर में स्कूल के बाहर कॉपियां लिखवाई जा रही हैं. एसटीएफ की टीम बगैर देरी किए मौके पर पहुंच गई और 21 कॉपियों को लिखते समय असमीत कॉलेज के प्रिंसिपल को हिरासत में ले लिया. बता दें की एसटीएफ ने मूल कॉपियों के साथ इन कॉपियों को जमा नहीं करने दिया.
इसे भी पढ़ें-गाजीपुर: श्रम विभाग कार्यालय में फंदे से लटकता मिला लेखपाल का शव, ये हो रही चर्चा
डीएम ओम प्रकाश आर्य ने बताया कि जिला प्रशासन बोर्ड परीक्षा को लेकर काफी सख्ती बरत रहा है. चेकिंग अभियान में एसटीएफ की टीम भी लगाई गई है. एसटीएफ ने जांच के दौरान पाया कि कहीं विद्यालय के बाहर कॉपियां लिखी जा रही है. जिन्हें लिखकर मूल कॉपियों के साथ सम्मिलित किया जाना था. एसटीएफ की टीम ने लिखी जा रही कॉपियों को जप्त किया है.
डीएम ने बताया कि अब तक प्रशासन की सख्ती के कारण हाई स्कूल में 15400 और इंटरमीडिएट के 12200 बच्चों ने परीक्षाएं छोड़ दी है. ऐसे में लगभग 27,000 छात्र-छात्राओं ने अपनी परीक्षाएं छोड़ दी है. उन्होंने बताया कि नकल कराने में लिप्त लोगों पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी की जाएगी.