गाजीपुरःप्रदेश सरकार में समाज कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण (Asim Arun) बुधवार को जिले के दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने अमृतकाल में सहभागिता कार्यक्रम में हिस्सा लिया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा, 'आज तो व्हील चेयर पर बैठ कर चलने में भी लोगों को डर लगता है. ये सीएम योगी के राजनीतिक संकल्प का परिणाम है कि आज अपराधी जेल के अंदर हैं और गाजीपुर में एक्सप्रेस वे आ चुका है' बता दें कि उनका इशारा जेल में बंद मुख्तार अंसारी पर था. मंत्री ने आगे कहा कि बीजेपी का उद्देश्य सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का है. ये तभी संभव है जब इसमें सबकी सहभागिता हो.'
समाज कल्याण मंत्री ने इस दौरान विपक्ष के महगठबंधन इंडिया पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'एनडीए का उद्देश्य सबका साथ सबका विकास है, जबकि INDIA का एक ही उद्देश्य है मोदी हटाओ. INDIA के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध के अलावा कोई विजन नहीं है. देश और प्रदेश की जनता पर इसका कोई असर नहीं होने वाला है. क्योंकि आज देश की राजनीति, वोट बैंक आधारित नहीं है. बल्कि काम पर आधारित है.'