गाजीपुरः शनिवार को व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल गाजीपुर पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि 2019 व्यापार मंडल के लिए सफलताओं का साल है. 35 वर्षों से व्यापार मंडल की पेंशन की मांग प्रधानमंत्री ने पहले बजट में घोषित कर दी.
गाजीपुर पहुंचे व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष, आगामी चुनाव की रणनीति पर हुई चर्चा
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर पहुंचे व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सन् 2019 व्यापार मंडल के लिए सफलताओं का साल है. इसके साथ ही उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि श्रम विभाग ही नहीं सभी विभागों के लाइसेंस आजीवन होने चाहिए.
बनवारी लाल कंछल ने कहा कि जीएसटी में रजिस्टर्ड व्यापारियों को 10 लाख तक का दुर्घटना बीमा भी दिया जा रहा है उन्होंने कहा कि व्यापारियों की मांग है कि श्रम विभाग के रजिस्ट्रेशन की तर्ज पर सभी विभागों के रजिस्ट्रेशन आजीवन कर दिए जाए.उन्होंने सरकार से मांग किया है कि कामर्शियल हाउस टैक्स पांच गुने से घटाकर डेढ़ गुना कर दिया जाए.
पढ़ेंः-गाजीपुर में बजा छात्रसंघ चुनाव का बिगुल, अधिसूचना जारी
उन्होंने बताया कि आगामी चुनाव के मद्देनजर बैठक करने वह गाजीपुर आए हैं. व्यापार मंडल के कार्यकर्ताओं ने व्यापार मंडल के अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया. इस दौरान बड़ी संख्या में व्यापार मंडल के कार्यकर्ता मौजूद रहे. बैठक में आगामी चुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई.