उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर: शौचालय और छतों की बदहाली को लेकर कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन - विकास भवन

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में विकास भवन में शौचालय और छतों की बदहाली को लेकर राज्य कर्मचारियों ने दो दिवसीय धरना प्रदर्शन किया है. प्रदर्शन विकास भवन परिसर के बाहर किया गया है.

विकास भवन के बाहरदो दिवसीय धरना प्रदर्शन

By

Published : Nov 6, 2019, 9:40 AM IST

गाजीपुर:जिले में विकास भवन के बदहाल शौचालय और छतों की मरम्मत की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया है. प्रदर्शन राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के सदस्यों ने किया है. दो दिवसीय धरना-प्रदर्शन विकास भवन परिसर के बाहर किया गया है.

विकास भवन के बाहर किया प्रदर्शन.

इसे भी पढ़ें-गाजीपुर: छठ पूजा से लौट रहे अधेड़ की गला रेतकर हत्या, गन्ने के खेत में मिला शव

विकास भवन में किया प्रदर्शन

  • विकास भवन के कार्यालयों में काफी संख्या में पुरुष और महिला कर्मचारी काम करते हैं.
  • साथ ही प्रतिदिन लोगों का आवागमन भी होता है.
  • विकास भवन के शौचालयों की स्थिति काफी दयनीय है.
  • सफाई और मरम्मत के अभाव में उनका प्रयोग नहीं किया जा सकता है.
  • इससे सबसे ज्यादा परेशानी महिला कर्मचारियों को उठानी पड़ रही है.
  • विकास भवन शौचालयों को जल्द से जल्द दुरुस्त कराया जाना चाहिए.

गाजीपुर जिले को यूपी सरकार ने ओडीएफ यानी खुले में शौच मुक्त घोषित कर दिया गया है, लेकिन आज भी कर्मचारियों को बाहर जाना पड़ता है. वहीं बरसात के वक्त विकास भवन की छतों से पानी टपकता है. जिससे अभिलेख भी क्षतिग्रस्त हो जाते हैं. जिससे कर्मचारियों को अधिकारियों की बातें सुननी पड़ती हैं. इन्हीं सब मांगों को लेकर दो दिवसीय सत्याग्रह किया जा रहा है.
-दुर्गेश श्रीवास्तव, अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद

ABOUT THE AUTHOR

...view details