उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्टेट बैंक में लगी आग, लाखों का सामान जला - गाजीपुर भुड़कुड़ा थाना

गाजीपुर के भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र में स्टेट बैंक में आग लग गई. इसमें लाखों का सामान जल गया. फायर ब्रिगेड की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका.

बैंक में लगी आग.
बैंक में लगी आग.

By

Published : Jan 2, 2021, 1:16 AM IST

गाजीपुर: भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र के जखनिया स्टेट बैंक में शुक्रवार को शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. लोगों ने तत्काल घटना की सूचना बैंक प्रबंधक को दी. जानकारी मिलते ही बैंक प्रबंधक ने तत्काल आग लगने की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. घंटों की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. इस घटना में 10 से 12 लाख का सामान जल गया.

बैंक में लगी आग.
दरसल, सुबह लोगों ने अचानक धुआं निकलता देखा और उन लोगों ने इसकी सूचना तत्काल बैंक प्रबंधन और पुलिस को दी गई. जब तक कोई कुछ समझ पाता स्टेट बैंक का एटीएम जलने लगा. मौके पर पहुंची पुलिस लोगों के साथ आग बुझाने में जुट गई. इस दौरान फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई. दमकल कर्मियों ने प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका. इस घटना के संबंध में बैंक प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है. इस घटना में दो स्वाइपर मशीन, 8 बैटरी, दो एसी सहित बैंक की वायरिंग जलकर नष्ट हो गई. बैंक के जरूरी कागजात और पैसा जलने से बच गया. उन्होंने बताया कि लगभग 10 से 12 लाख के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलने की आशंका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details