गाजीपुर: बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर अपने पति और परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई गई है. उन्होंने 19 पन्ने का पत्र लिखा है. फिलहाल अफशां अंसारी गैंगस्टर मामले में फरार चल रही हैं. वहीं कुछ दिनों पहले ही मोहम्मदाबाद से विधायक और स्वर्गीय कृष्णानंद राय की पत्नी अलका राय द्वारा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को पत्र लिखकर पंजाब की कांग्रेस सरकार द्वारा मुख्तार अंसारी का बचाव ना करते हुए पंजाब की जेल से यूपी भेजने की मांग की गई थी.
विधायक अलका राय से बातचीत. विधायक अलका राय से बातचीत
अब माना यह जा रहा है कि अलका राय के इसी पत्र के जवाब में बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी ने राष्ट्रपति को पत्र लिखा है. इस मुद्दे पर ईटीवी भारत ने मोहम्मदाबाद की विधायक अलका राय से एक्सक्लूसिव बातचीत की. पत्र पर राजनीति के सवाल पर उन्होंने कहा कि पंजाब में कांग्रेस की सरकार है. सरकार मुख्तार अंसारी को बचाना चाहती है. ऐसे बड़े माफिया को नहीं बचाना चाहिए. हालांकि उन्होंने मुख्तार अंसारी की पत्नी द्वारा राष्ट्रपति को भेजे गए पत्र को लेकर कहा यह सही बात है कि उनके परिवार में ब्रिगेडियर और पूर्व उप-राष्ट्रपति रहे हैं.
अफसा अंसारी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को लिखा पत्र. 'पहले क्यों नहीं समझाया अपने पति को'
ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी अब पत्र लिख रही हैं. 40 हत्याएं करने वाले अपने पति को उस समय उन्होंने क्यों नहीं समझाया. खुद के पत्र लिखे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह पत्र राजनीतिक नहीं है. उन्होंने कहा कि वह लगभग 16 साल से पति का मुकदमा लड़ रही हैं. उन्होंने सोचा कि प्रियंका गांधी को अवगत जरूर कराया जाए कि जहां आप की सरकार है. वहां मुख्तार जैसा खूंखार अपराधी जेल में बंद है.
'सुनवाई में वक्त लगने पर न्याय होता है प्रभावित'
सुनवाई में वक्त लगने पर न्याय के प्रभावित होने के सवाल पर उन्होंने बड़ी साफगोई से कहा कि हां इसमें न्याय प्रभावित होता है. ज्यादा वक्त लगने पर गवाह टूट जाते हैं. दूसरे पक्ष द्वारा प्रयास कर गवाहों को मार दिया गया या पैसे देकर खरीद लिया गया. उन्होंने बताया कि कृष्णानंद राय हत्याकांड का मामला अभी दिल्ली हाई कोर्ट में चल रहा है. अगली तारीख पर सुनवाई होनी है.
'राजनीति विद्वेष की कार्रवाई नहीं'
अंसारी बंधुओं, उनके करीबियों समेत गजल होटल पर प्रशासनिक एक्शन को गाजीपुर सांसद अफजल अंसारी ने राजनीतिक प्रतिशोध की कार्रवाई करार दिया था. उनके इस बयान का जवाब देते हुए अलका राय ने कहा यह राजनीति विद्वेष की कार्रवाई नहीं है. जनता से पैसे लूटकर अवैध काम और कब्जे किए गए हैं. उसका प्रभाव तो पड़ना ही है.बातचीत में सवाल खड़ा करते हुए उन्होंने कहा कि इनका कौन सा ऐसा बिजनेस था, जो जगह-जगह इतनी प्रॉपर्टी ,होटल और मकान बनवा लिए. सुरक्षा के सवाल पर उन्होंने कहा कि अन्य विधायकों की तरह मुझे भी सुरक्षा मिली है.