गाजीपुर :एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जनता को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (Purvanchal Expressway) की सौगात दे रहे थे. वहीं, दूसरी तरफ सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के अंतिम छोर गाजीपुर जिले में पुष्प वर्षा कर खुशियां मना रहे थे. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाए.
दरअसल, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार यानी 16 नवंबर को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया. सुलतानपुर जिले के कूरेभार बाजार में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने रिमोट का बटन दबाकर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया. पूर्वांचल एक्सप्रेस के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोजपुरी में जनता को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ का सपना पूरा हुआ है. उन्होंने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे उत्तर प्रदेश के विकास में सहायक बनेगा. यह एक्सप्रेस-वे पूर्वी यूपी के तरक्की का नया रास्ता खोलेगा. लेकिन वहीं दूसरी तरफ पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के अंतिम छोर गाजीपुर के मुहम्मदाबाद तहसील के पखनपुरा में एक्सप्रेस-वे पर पुष्प वर्षा कर अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाए.
इसे भी पढ़ें-पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का PM मोदी ने किया उद्घाटन, बोले-यूपी के विकास का है ये एक्सप्रेस-वे
इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं से ईटीवी भारत ने बातचीत किया. उन लोगों ने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे अखिलेश यादव की देन है. भाजपा फीता काटने का काम कर रही है. भाजपा ने इसके लिए कुछ नहीं किया. इसी को लेकर आज वो सभी लोग खुशियां मना रहे हैं. उनका कहना था आज पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे अखिलेश यादव की वजह से बनकर तैयार हुआ है. सपा समर्थकों ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पखनपुरा में जो अंतरराष्ट्रीय बस अड्डा बनना था और सब्जी मंडी बननी थी, इसको यहां से सरकार के द्वारा हटा दिया गया. इस बात को लेकर क्षेत्र की जनता में काफी नाराजगी है. उनका कहना था जब अखिलेश यादव की सरकार आएगी, तो इस अंतरराष्ट्रीय बस अड्डा और सब्जी मंडी को यथा स्थान पर निर्माण कराने का काम किया जाएगा.