उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुरः दारोगा पर लगा रिश्वत मांगने का आरोप, एसपी ने किया निलंबित - दारोगा हंसराज मिश्रा

यूपी के गाजीपुर जिले में रिश्वत लेने के आरोप में एक दारोगा को एसपी ने निलंबित कर दिया. इस दारोगा का रिश्वत मांगते हुए जिले में ऑडियो वायरल हो गया था.

bribery daroga in ghazipur
रिश्वतखोर दारोगा

By

Published : May 31, 2020, 12:56 AM IST

गाजीपुरः बिरनो थाने में तैनात एक दारोगा का ऑडियो जनपद में तेजी से वायरल हो रहा है. ऑडियो में दारोगा मकान की पैमाईश के एवज में 10 हजार रिश्वत की मांग कर रहा है. फिलहाल एसपी ने बिरनो थाने में तैनात आरोपी दारोगा हंसराज मिश्रा को निलंबित कर दिया है.

मकान के ऊपर बनवा रहा था कमरा
बिरनो थाना क्षेत्र के सिहाबारी गांव निवासी अमरजीत चौहान ने बुधवार को इस मामले की शिकायत एसपी डॉ. ओमप्रकाश सिंह से की थी. वहीं रिश्वत मांगते हुए दारोगा का ऑडियो भी जनपद में तेजी से वायरल हो रहा था. बता दें कि शिकायतकर्ता अपने मकान के ऊपर एक और रूम बनवा रहा था, जिस पर उनके पट्टीदार ने आपत्ति जताते हुए बिरनो थाना पर प्रार्थना पत्र दिया कि इनका घर उसके खेत में बना है.

प्रार्थना पत्र के बाद दारोगा हंसराज मिश्रा मौके पर पहुंचे और काम रुकवा दिया और विपक्षी को एक सप्ताह में पैमाईश करवाने की बात कही. वहीं विपक्षी ने जब कुछ दिन बाद दारोगा हंसराज मिश्रा से कहा कि उसका मकान 40 साल पहले का बना है. वह उसके ऊपर कमरा बनवा रहा है तो इसमें उनके पट्टीदार को क्यों आपत्ति है?

20 हजार मांगने का आरोप
इस पर दारोगा ने कहा कि मैं सब बात जानता हूं, लेकिन तुम 20 हजार रुपए दो और जाकर घर बनाओ. इसके बाद बहुत सिफारिश करने पर दस हजार रुपए देने के लिए प्रतिदिन दबाव बनाने लगा. फिलहाल शिकायत मिलने के बाद एसपी ने मामले की जांच करायी और मामला सही पाये जाने पर दारोगा हंसराज मिश्र को निलंबित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details