उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुरः एसपी ने कोरोना वारियर्स का जाना हाल, कहा- बरतें सावधानी - रिक्रूट आरक्षियों के बैरक का निरीक्षण

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में शुक्रवार को एसपी ओपी सिंह ने रिक्रूट आरक्षियों के बैरक का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही.

constable barracks.
एसपी ने आरक्षियों का हाल जाना.

By

Published : Apr 17, 2020, 9:07 PM IST

गाजीपुरः लॉकडाउन के दौरान कोई घर से बाहर न निकले इसके लिए पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात है. वहीं पुलिस लगातार लोगों से घरों में ही रहने की अपील कर रही है. इसी क्रम में शुक्रवार को एसपी ओपी सिंह ने पुलिस के इन कोरोना वारियर्स का हाल जाना. इस दौरान उन्होंने आसपास के इलाके को प्रतिदिन सैनिटाइज करने का निर्देश दिया.

रिक्रूट आरक्षियों के बैरक पहुंचे एसपी
गुरुवार को जिले में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों के बैरक में एसपी ओपी सिंह पहुंचे, जहां उन्होंने सभी आरक्षियों का हाल जाना. इस दौरान उन्होंने सभी से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित करने की अपील की.

बैरक पहुंचे एसपी ने मेस और शौचालय का निरीक्षण किया. साथ ही साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने की बात कही. वहीं एसपी ने बैरक के आसपास के स्थानों को प्रतिदिन सैनिटाइज कराने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details