उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एसपी ने किया गाजीपुर-आजमगढ़ बॉर्डर का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश - गाजीपुर कोरोना अपडेट

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में प्रवासी मजदूरों के आने के सिलसिला जारी है. इसको देखते हुए जिले की सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है. वहीं एसपी ने गाजीपुर-आजमगढ़ बॉर्डर का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों दिशा-निर्देश दिए.

गाजीपुर-आजमगढ़ बार्डर
गाजीपुर-आजमगढ़ बार्डर

By

Published : May 18, 2020, 1:06 PM IST

गाजीपुर: जिले में गैर जनपदों और राज्यों से प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. इससे कोरोना के संक्रमण का खतरा और बढ़ गया है. इसलिए जिले की सीमाओं पर चौकसी और बढ़ा दी गई है. इसी क्रम में एसपी ओमप्रकाश सिंह ने गाजीपुर-आजमगढ़ बॉर्डर का निरीक्षण किया. उन्होंने बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए.

एसपी ने इसके बाद दुल्लहपुर के कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान एसपी ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए व्यापारियों और ग्रामीणों संग जलालाबाद, दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन रोड और सिखड़ी में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए चौपाल लगाई. एसपी ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

एसपी ओम प्रकाश सिंह ने किया निरीक्षण.

उन्होंने कहा कि यह समय सभी बातों को भूलकर खुद को और अपने परिवार को बचाने का उपाय करना है. इस कोरोना महामारी में हम लॉकडाउन का अनुपालन कर भारत का अच्छा नागरिक होने की मिशाल पेश कर सकते हैं.

एसपी ने लोगों से कहा कि जिले में कोरोना से संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में आपकी जागरूकता और निर्देशों का अनुपालन ही आपको कोरोना मुक्त बनाए रख सकता है. इस महामारी से आपकी थोड़ी सी लापरवाही से आपके परिवार की जान खतरे में पड़ सकती है.

ये भी पढ़ें-गाजीपुर के 31 प्रवासी मजदूर पहुंचेंगे घर, पंजाब के पटियाला रेलवे स्टेशन के लिए रवाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details