गाजीपुर: जिले में गैर जनपदों और राज्यों से प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. इससे कोरोना के संक्रमण का खतरा और बढ़ गया है. इसलिए जिले की सीमाओं पर चौकसी और बढ़ा दी गई है. इसी क्रम में एसपी ओमप्रकाश सिंह ने गाजीपुर-आजमगढ़ बॉर्डर का निरीक्षण किया. उन्होंने बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए.
एसपी ने इसके बाद दुल्लहपुर के कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान एसपी ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए व्यापारियों और ग्रामीणों संग जलालाबाद, दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन रोड और सिखड़ी में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए चौपाल लगाई. एसपी ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.