उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा के 'पूर्ववर्ती सरकारों में होता था नंगा नाच' वाले बयान पर सपा विधायक ने कहा, 'सबूत के साथ बोलें नेता' - राधा मोहन सिंह

गाजीपुर के सैदपुर से विधायक सुभाष पासी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि वो बड़े नेता है. उन्होंने क्या कहा है, उनकी बातों पर नहीं जाना चाहता. लेकिन आपको शायद एक वीडियो मिला होगा जिसमें किसी एक ब्लॉक प्रमुख के साथ बार बालाओं का डांस हो रहा था. यह वीडियो बताता है कि आज इस राज में क्या-क्या हो रहा है.

पूर्ववर्ती सरकारों में होता था नंगा नाच बयान का सपा विधायक ने दिया जवाब
पूर्ववर्ती सरकारों में होता था नंगा नाच बयान का सपा विधायक ने दिया जवाब

By

Published : Jul 15, 2021, 9:02 PM IST

गाजीपुर : एक दिन पूर्व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी राधा मोहन सिंह गाजीपुर के दौरे पर आए हुए थे. यहां उन्होंने नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्यों को शुभकामनाएं दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में चुनाव के दौरान नंगा नाच हुआ करता था.

इसके जवाब में गाजीपुर के सैदपुर से विधायक सुभाष पासी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि वो बड़े नेता है. उन्होंने क्या कहा है, उनकी बातों पर नहीं जाना चाहता. लेकिन आपको शायद एक वीडियो मिला होगा जिसमें किसी एक ब्लॉक प्रमुख के साथ बार बालाओं का डांस हो रहा था. यह वीडियो बताता है कि आज इस राज में क्या-क्या हो रहा है.

कहा, 'कहना बहुत आसान है. आज मैं सत्ता में हूं तो मैं दूसरे के प्रति बोलूंगा. दूसरे सत्ता में आएंगे तो उनके प्रति बोलेंगे. इसमें नुकसान जनता का होता है. एक नेता की छवि जनता में किस तरह से बनेगी, वह नेता खुद समझता है'.

पूर्ववर्ती सरकारों में होता था नंगा नाच बयान का सपा विधायक ने कहा सबूत के साथ बोलें नेता

यह भी पढ़ें :पूर्ववर्ती सरकारों में चुनाव में होता था नंगा नाच: राधा मोहन सिंह

उन्होंने आरोप लगाया कि अभी आजमगढ़ में जो दलित महिला के साथ हुआ, उसकी ओर भी लोगों का ध्यान जाना चाहिए. कहा कि वह खुद अभी पीड़ित के यहां जाने वाले हैं. कहा कि इस सरकार में दलितों, गरीबों, छोटी जातियों, मुसलमानों के साथ बहुत अत्याचार हो रहा है.

भाजपा सरकार द्वारा वर्तमान में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर अनेकों धांधली की गई. प्रत्याशियों को परेशान किया गया. कई जगह पर्चा दाखिला नहीं करने दिया गया. कई जगह प्रत्याशियों का अपहरण कर लिया गया. प्रत्याशियों का प्रमाण पत्र देने में भी आनाकानी की गयी.

कहा, 'मैंने करोना काल के दौरान लोगों की मदद की. भोजन कराया. यह सबको पता है. प्रवासी मजदूरों से लेकर गरीबों तक के घर पर सुबह शाम दोपहर को भोजन जाता था. करोना काल में बहुत सी लाशें मुंबई शहर से मैंने गाजीपुर भेजीं. वहां के प्रवासी मजदूरों की मैंने मदद की.

ऑक्सीजन प्लांट के लिए सैदपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर काम चालू है. जाकर देख सकते हैं. इसके पहले मैंने एक करोड़ रुपया दिया था पूरे हिंदुस्तान का पहला विधायक मैं था कि 1 करोड़ दिया था लेकिन सरकार से पूछना चाहता हूं कि मैंने जो पैसा दिया वो कितना खर्चा हुआ'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details