गाजीपुर:जनपद से एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक बेटे ने लाठी-डंडे से पीटकर अपनी मां की हत्या कर दी. जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने हत्यारे बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.
मां की डंडे से पीटकर की हत्या
करंडा के सराय मोहम्मदपुर गांव निवासी रामबिलास चौधरी का उनकी मां से झगड़ा हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि रामविलास ने अपनी मां की डंडे से पीटकर हत्या कर दी. पीड़िता की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और खून से लथपथ पीड़िता को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया, जहां मेडिकल परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.