गाजीपुर :UP Assembly Election 2022 : बीजेपी की 'जन विश्वास यात्रा' को गाजीपुर में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रविवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यात्रा का उद्देश्य बीजेपी द्वारा केंद्र और प्रदेश सरकार में किये गए कार्यो को जनता के बीच पहुंचाना है. काशी क्षेत्र की यात्रा का शुभारंभ गाजीपुर के ऐतिहासिक लंका मैदान से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी व यूपी सरकार के दर्जन भर मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
'सपा, बसपा व कांग्रेस सरकार में गरीबों का राशन काले बाजार में बिक जाता था'
दरअसल, यूपी में जनविश्वास यात्रा के प्रथम चरण का शुभारम्भ आज केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गाजीपुर से किया. भारत माता की जय के उद्घोष के साथ विपक्षियों पर जमकर हमला किया. उन्होंने जनता से कहा- जब ये जनविश्वास यात्रा आपके गली मोहल्ले से गुजरे तो भूलना मत की जब साइकिल के साथ हाथ था तो वो हाथ बहन बेटियों के आंचल उड़ाता चलता था. भूलना मत की कैसे भ्रष्टाचार किया जाता था.
स्मृति ईरानी ने कहा- गाजीपुर में बुलडोजर चला तो दर्द अखिलेश जी को हुआ. तब दर्द क्यों नहीं हुआ जब गरीब लूटे जा रहे थे. माफिया बंदूक लेकर ज्यादती कर रहे थे. यहां गुंडों-माफियाओं पर बुलडोजर चले, ये इच्छा जनता की है, और दर्द हुआ अखिलेश यादव को. हम अखिलेश यादव से पूछना चाहते हैं कि उन्हें दर्द तब क्यों नहीं हुआ, जब गरीब जनता लूटी जाती थी. जब माफिया एके-47 लेकर लोगों को भयभीत कर रहे थे, तब उन्हें जनता के लिए दर्द क्यों नहीं हुआ. दर्द उठा सपा के सीने में, क्योंकि बुलडोजर योगी ने चलाया था और उसका स्टेरिंग जनता के हाथ में थी.
उन्होंने बताया- कार्रवाई गुंडों के खिलाफ हुई क्योंकि यह जनता की इच्छा थी. गुंडा मवालियों को जेल भेजा योगी सरकार ने, क्योंकि यह जनता की मांग थी. अभी तो चुनाव घोषित भी नहीं हुआ, और समाजवादी पार्टी की गुंडई तो देखिए. पुलिस के गिरेबान तक उनका हाथ पहुंच चुका है. सपा के गुंडे अगर पुलिस वालों को नहीं बक्स रहे हैं, तो जनता का क्या हाल करेंगे. जनता को हर सुविधा मिले यह योगी सरकार और मोदी सरकार का संकल्प है.