उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जब माफियाओं की छाती पर बुलडोजर चलता है, तो दर्द सपा को होता है : स्मृति ईरानी

UP Assembly Election 2022 : उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से बीजेपी की 'जन विश्वास यात्रा' को स्मृति इरानी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना. इस दौरान स्मृति इरानी ने सपा, बसपा व कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना.

स्मृति ईरानी
स्मृति ईरानी

By

Published : Dec 19, 2021, 7:49 PM IST

Updated : Dec 19, 2021, 10:59 PM IST

गाजीपुर :UP Assembly Election 2022 : बीजेपी की 'जन विश्वास यात्रा' को गाजीपुर में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रविवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यात्रा का उद्देश्य बीजेपी द्वारा केंद्र और प्रदेश सरकार में किये गए कार्यो को जनता के बीच पहुंचाना है. काशी क्षेत्र की यात्रा का शुभारंभ गाजीपुर के ऐतिहासिक लंका मैदान से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी व यूपी सरकार के दर्जन भर मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.


'सपा, बसपा व कांग्रेस सरकार में गरीबों का राशन काले बाजार में बिक जाता था'


दरअसल, यूपी में जनविश्वास यात्रा के प्रथम चरण का शुभारम्भ आज केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गाजीपुर से किया. भारत माता की जय के उद्घोष के साथ विपक्षियों पर जमकर हमला किया. उन्होंने जनता से कहा- जब ये जनविश्वास यात्रा आपके गली मोहल्ले से गुजरे तो भूलना मत की जब साइकिल के साथ हाथ था तो वो हाथ बहन बेटियों के आंचल उड़ाता चलता था. भूलना मत की कैसे भ्रष्टाचार किया जाता था.

स्मृति ईरानी

स्मृति ईरानी ने कहा- गाजीपुर में बुलडोजर चला तो दर्द अखिलेश जी को हुआ. तब दर्द क्यों नहीं हुआ जब गरीब लूटे जा रहे थे. माफिया बंदूक लेकर ज्यादती कर रहे थे. यहां गुंडों-माफियाओं पर बुलडोजर चले, ये इच्छा जनता की है, और दर्द हुआ अखिलेश यादव को. हम अखिलेश यादव से पूछना चाहते हैं कि उन्हें दर्द तब क्यों नहीं हुआ, जब गरीब जनता लूटी जाती थी. जब माफिया एके-47 लेकर लोगों को भयभीत कर रहे थे, तब उन्हें जनता के लिए दर्द क्यों नहीं हुआ. दर्द उठा सपा के सीने में, क्योंकि बुलडोजर योगी ने चलाया था और उसका स्टेरिंग जनता के हाथ में थी.

उन्होंने बताया- कार्रवाई गुंडों के खिलाफ हुई क्योंकि यह जनता की इच्छा थी. गुंडा मवालियों को जेल भेजा योगी सरकार ने, क्योंकि यह जनता की मांग थी. अभी तो चुनाव घोषित भी नहीं हुआ, और समाजवादी पार्टी की गुंडई तो देखिए. पुलिस के गिरेबान तक उनका हाथ पहुंच चुका है. सपा के गुंडे अगर पुलिस वालों को नहीं बक्स रहे हैं, तो जनता का क्या हाल करेंगे. जनता को हर सुविधा मिले यह योगी सरकार और मोदी सरकार का संकल्प है.

इसे भी पढ़ें-मलाल बस इतना, बहू आ गई आड़े वरना मुलायम को मिल जाती मंजिल...

स्मृति ईरानी ने कहा- गरीब और असहाय लोगों का जो भी संकल्प होगा, उसे पूरा किया जाएगा. मुफ्त में बांट रहे राशन को लेकर कहा- यही सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकार होती तो राशन आम जनता के घरों में जाने के बजाय इनके राशन माफियाओं के घर में जाते, और पैसे इनके जेब में रहते. अखिलेश यादव का दुस्साहस देखिए- उन्होंने कहा- वैक्सीन भाजपा की है, इसलिए नहीं लगाएंगे. एक कर्तव्यनिष्ठ नेता का कर्तव्य नहीं निभाया और लोगों को बरगलाया और खुद धीरे से जाकर वैक्सीन लगवा लिया.


राहुल गांधी पर तंज कसते हुए स्मृति ईरानी ने कहा- कुछ लोग हिंदू धर्म को कुछ नए तरह से देख रहे हैं. राहुल गांधी के अमेठी आने पर कहा कि पहले वह 5 साल में एक बार आते थे. अब ढाई साल में ढाई घंटे के लिए आ रहे हैं. वहीं राहुल गांधी द्वारा पीएम मोदी के काशी में गंगा स्नान पर किए गए तंज पर कहा- गंगा स्नान हर हिंदू का अभिमान है.

स्मृति ईरानी ने बाबा काल भैरव और श्री काशी विश्वनाथ का किया दर्शन

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी देर रात धर्म नगरी काशी पहुंची. केंद्रीय मंत्री ने सबसे पहले काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव का दर्शन पूजन किया. उसके बाद श्री काशी विश्वनाथ धाम में जाकर बाबा विश्वनाथ को जल अर्पण कर पूजा अर्चन किया. दर्शन पूजन के बाद स्मृति ईरानी ने श्री काशी विश्वनाथ धाम का अवलोकन भी किया. मंदिर प्रांगण में स्थित अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा और मां भारती की प्रतिमा पर प्रणाम किया साथ ही वहां मौजूद भक्तों से भी मुलाकात कीं. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य अर्चक श्रीकांत मिश्रा ने विधि विधान से केंद्रीय मंत्री का पूजा पाठ कराया. प्रसाद के साथ अंगवस्त्रम भी भेंट किया. लगभग 35 मिनट तक मंदिर प्रांगण में मौजूद रही.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 19, 2021, 10:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details