उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर: छात्रों की समस्याओं के मद्देनजर PG कॉलेज में चलाया गया हस्ताक्षर अभियान - साफ सफाई को लेकर छात्रों का धरना

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर स्थित पीजी कॉलेज परिसर में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. ये हस्ताक्षर अभियान छात्रों से जुड़ी समस्याओं के मद्देनजर चलाया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी समस्याओं को अवगत कराया.

etv bharat
छात्र-छात्राओं ने दर्ज कराई अपनी समस्याएं.

By

Published : Feb 7, 2020, 12:13 PM IST

गाजीपुर: छात्रों से जुड़ी समस्याओं के मद्देनजर पीजी कॉलेज परिसर में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. यहां पर शिक्षकों की उपलब्धता, क्लास कम चलना, शौचालय में साफ-सफाई जैसे मुद्दों को लेकर छात्रों ने अपनी मांग रखी. इस हस्ताक्षर अभियान में शामिल छात्रों की मानें तो शिक्षकों के कम संख्या होने से अध्ययन-अध्यापन कार्य भी प्रभावित हो रहा है. वहीं जर्जर शौचालय और गंदगी की वजह से छात्राओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

छात्र-छात्राओं ने दर्ज कराई अपनी समस्याएं.

छात्र-छात्राओं ने दर्ज कराई अपनी समस्याएं
पीजी कॉलेज के अध्यक्ष अनुज कुमार भारती ने बताया कि कॉलेज परिसर में 2 दिन का कैंप लगाया गया है, ताकि छात्र-छात्राएं अपनी समस्याओं को अवगत करा सकें. अब तक 30 से 35 समस्याएं छात्रों ने बताई हैं, जिसमें कक्षाएं न चलने की समस्या प्रमुख है. उनका कहना है कि 365 दिन में महज 60 से 65 दिन ही कक्षाएं चलती हैं. वहीं छात्रों के पढ़ने के लिए पुस्तकालय में पुस्तकें भी पुरानी हैं. कई पुस्तकें उपलब्ध भी नहीं है. कुछ किताबें नई आई हैं. विभागों में अध्यापकों की भी कमी है. छात्रों की रायशुमारी के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है.

अध्यापकों की नियुक्ति की उठी मांग
पीजी कॉलेज के महामंत्री प्रवीण विश्वकर्मा ने बताया कि कुछ विभागों में 8 टीचरों के सापेक्ष महज 4 टीचर ही नियुक्त हैं. वहीं प्रयोगशालाओं में भी अध्यापकों की संख्या छात्रों के अनुपात में नहीं हैं. जिन शिक्षकों की नियुक्ति है, वह भी केवल बायोमीट्रिक से अंगूठा लगाकर अन्य कामों में व्यस्त रहते हैं. वहीं उन्होंने बताया कि कॉलेज कैंपस में विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता के मद्देनजर कूड़ेदान लगाए जाने की भी प्रमुख मांग है. कॉलेज प्रशासन को पत्र सौंपा गया है, लेकिन अब तक उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details