उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुख्तार के भाई सिबगतुल्लाह अंसारी बोले-भाजपा की तानाशाह सरकार को उखाड़ फेंकने के मूड में जनता - गाजीपुर समाचार

हाल ही सपा में शामिल हुए जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी के सबसे बड़े भाई एवं पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की रणनीति को लेकर ETV BHARAT ने खास बातचीत की. पेश है बातचीत के प्रमुख अंश-

मुख्तार अंसारी के बड़े भाई एवं पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी से बातचीत.
मुख्तार अंसारी के बड़े भाई एवं पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी से बातचीत.

By

Published : Sep 25, 2021, 7:52 PM IST

गाजीपुरःउत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी बिसात बिछानी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में हाल ही में समाजवादी पार्टी में शामिल हुए बाहुबली मुख्तार अंसारी के सबसे बड़े भाई एवं पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी भी मतदाताओं को अपने पाले में लाने के लिए जुट गए हैं. आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की क्या रणनीति है और किस प्रकार से चुनाव तैयारी में जुटे हुए हैं. मोहम्मदाबाद पूर्वांचल की सबसे हॉट सीट मानी जाती है, जो अंसारी बंधुओं को लेकर काफी सुर्खियों में रहा है. इन सभी सवालों के जवाब सिबगतुल्लाह अंसारी ने ETV BHARAT ने खास बातचीत मेंदिए.

मुख्तार अंसारी के बड़े भाई एवं पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी से बातचीत.

आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की रणनीति के सवाल पर सिबगतुल्लाह अंसारी ने कहा कि भाजपा सरकार उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी, अराजकता एवं दुर्व्यवस्थाओं से जनता त्रस्त हो गई है और इस बार भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के मूड में है. अंसारी ने कहा कि भाजपा सरकार के मुखिया लोकतंत्र में मिले लोगों के अधिकार को छीन रहे हैं. उन्होंने कहा कि अपने हक के लिए धरना-प्रदर्शन और काले झंडे दिखाने वाले युवाओं पर राजद्रोह का मुकदमा दर्ज कर भाजपा सरकार तानाशाही दिखाने काम कर रही है. उन्होंने कहा कि इस तानाशाह सरकार से लोग ऊब चुके हैं.

सिबगतुल्लाह अंसारी ने कहा कि वर्तमान समय में वह मतदाता सूची में सुधार करवा रहे हैं, क्योंकि हमारे वोटरों का व्यापक नाम काटा गया है. उन्होंने कहा कि हम गंभीरता के साथ अपने मतदाताओं का मतदाता सूची में नाम जोड़ने का काम कर रहे हैं. जिससे समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए बल मिल सके.

बीएसपी प्रमुख मायावती ने मुख्तार अंसारी का टिकट काटने के सवाल पर सिबगतुल्लाह अंसारी ने कहा कि वह पार्टी की बड़ी नेता हैं, उन पर टीका टिप्पणी करना मेरा कोई अधिकार नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कभी गरीबों का मसीहा कहना और कभी माफिया बता देना यह हमारे समझ से परे है. उन्होंने कहा कि इसका जवाब आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता देने वाली है कि कौन माफिया है और कौन गरीबों का मसीहा है.

इसे भी पढ़ें-प्रमोद तिवारी और BJP सांसद मारपीट मामला: 'बीजेपी सरकार में सरेआम दिया गया हिंसा को प्रोत्साहन: अखिलेश यादव

2017 में विधानसभा चुनाव के पहले कौमी एकता दल पार्टी का समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन और और कुछ ही दिन बाद गठबंधन टूटने के सवाल पर मुख्तार अंसारी के बड़े भाई ने कहा कि वह एक दुर्घटना थी, जो किसी कारणवश घट गई. लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं है, सब कुछ सही ढंग से चल रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार से जनता तंग आ चुकी है. 2022 विधानसभा चुनाव में जनता मुंहतोड़ जवाब देगी और इस सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सड़कें जर्जर हैं, जिसकी वजह से लोगों में काफी नाराजगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details