गाजीपुरःउत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी बिसात बिछानी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में हाल ही में समाजवादी पार्टी में शामिल हुए बाहुबली मुख्तार अंसारी के सबसे बड़े भाई एवं पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी भी मतदाताओं को अपने पाले में लाने के लिए जुट गए हैं. आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की क्या रणनीति है और किस प्रकार से चुनाव तैयारी में जुटे हुए हैं. मोहम्मदाबाद पूर्वांचल की सबसे हॉट सीट मानी जाती है, जो अंसारी बंधुओं को लेकर काफी सुर्खियों में रहा है. इन सभी सवालों के जवाब सिबगतुल्लाह अंसारी ने ETV BHARAT ने खास बातचीत मेंदिए.
आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की रणनीति के सवाल पर सिबगतुल्लाह अंसारी ने कहा कि भाजपा सरकार उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी, अराजकता एवं दुर्व्यवस्थाओं से जनता त्रस्त हो गई है और इस बार भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के मूड में है. अंसारी ने कहा कि भाजपा सरकार के मुखिया लोकतंत्र में मिले लोगों के अधिकार को छीन रहे हैं. उन्होंने कहा कि अपने हक के लिए धरना-प्रदर्शन और काले झंडे दिखाने वाले युवाओं पर राजद्रोह का मुकदमा दर्ज कर भाजपा सरकार तानाशाही दिखाने काम कर रही है. उन्होंने कहा कि इस तानाशाह सरकार से लोग ऊब चुके हैं.
सिबगतुल्लाह अंसारी ने कहा कि वर्तमान समय में वह मतदाता सूची में सुधार करवा रहे हैं, क्योंकि हमारे वोटरों का व्यापक नाम काटा गया है. उन्होंने कहा कि हम गंभीरता के साथ अपने मतदाताओं का मतदाता सूची में नाम जोड़ने का काम कर रहे हैं. जिससे समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए बल मिल सके.