उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Kanpur Dehat Case: शिवपाल यादव बोले- गरीब ब्राह्मण की झोपड़ी जलाकर लखनऊ में जश्न मना रहा भाजपा मंत्रिमंडल

सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने गाजीपुर पहुंचे थे. यहां उन्होंने कानपुर देहात में हुए दुखद अग्निकांड को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने बुलडोजर को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए.

By

Published : Feb 15, 2023, 4:26 PM IST

Updated : Feb 15, 2023, 5:47 PM IST

etv bharat
सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव

सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव

गाजीपुरःसमाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव मंगवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने गाजीपुर पहुंचे. यहां उन्होंने पत्रकारो से भी वार्ता करते हुए कानपुर देहात में बुलडोजर एक्शन में मां-बेटी की दुखद मौत पर सरकार को घेरा. उन्होंने महंगाई और भ्रष्टाचार को लेकर सरकार पर निशाना साधा. साथ ही शिवपाल सिंह यादव ने यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर यूपी सरकार पर सवाल उठाए.

कानपुर देहात में हुई दुखद घटना पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि 'अभी कुछ दिन पहले इलेक्शन हुआ था तो बीजेपी के लोग बुलडोजर के नाम पर तालियां बजा रहे थे. कानपुर देहात में एक ब्राह्मण बेटी और उसकी मां एक झोपड़ी में रहते थे और झोपड़ी पर भी बुलडोजर चलाकर उसे कुचल दिया गया. मां-बेटी की मौत हो गई. मौत के बाद आपने देखा है कि लखनऊ में पूरा मंत्रिमंडल जश्न मना रहा था, कोई भी मंत्री शोक संवेदना देने भी नहीं पहुंचा है और ट्वीट पर शोक संवेदना व्यक्त की गई है'.

सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि भाजपा सरकार उत्तर प्रदेश में बुलडोजर के नाम पर विपक्ष को धमकाने का काम कर रही है. यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार केवल विपक्ष को बर्बाद करने का काम कर रही है, जबकि आपने देखा होगा कि हमारी भी सरकार रही है. पूरे विपक्ष को सम्मान दिया जाता था, बात सुनी जाती थी, लेकिन इस सरकार में विपक्ष को केवल बर्बाद करना और जेल भेजना, झूठे मुकदमे में जेल भेजना यही काम है. उन्होंंने कहा कि 'विकास तो कुछ हो नहीं रहा. पूरे उत्तर प्रदेश में महंगाई भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. विकास के नाम पर यह सरकार नौकरशाही के ऊपर छोड़ दिया है तो प्रदेश की बर्बादी तो है ही.'

वहीं, प्रदेश में इन्वेस्टर समिट के सवाल पर शिवपाल यादव ने कहा कि 'देखिए यह लोग 9 साल से इन्वेस्ट ला रहे हैं और इनसे पूछेगा कि बजट का कितना हिस्सा खपत कर पा रहे हैं. अभी तक जो उत्तर प्रदेश का बजट है कितना खर्च किया है और जब हम लोग मंत्री थे तो पूरे बजट का कितना खर्च करते हैं, उतना बजट हम एक जिले मिलकर के खर्च करते थे. ऐसे इन्वेस्ट से क्या है ऐसे में तो 9 साल के अंदर कितना इन्वेस्ट लाए हैं, जब बजट खर्च नहीं कर पा रहे हैं'.

उन्होंने कहा कि 'अगर ग्राम सभा की जमीन पर कोई विवाद है तो पहले इनको नोटिस देना चाहिए. आज तक जहां भी बुलडोजर चला है वहां पर किसी भी प्रकार का नोटिस नहीं दिया गया. सीधा बुलडोजर चलाया गया. कानपुर मामले में सपा प्रतिनिधिमंडल कल ही वहां पर मिलने गया था और रोक दिया गया. इनके मंत्री ट्विटर पर, फेसबुक पर संवेदना व्यक्त कर रहे हैं, लेकिन मौके पर कोई नहीं गया था. यह लोग लखनऊ में जश्न मना रहे थे'.

अफजाल अंसारी की बहू निकहत अंसारी पर हुए कार्यवाही को लेकर शिवपाल यादव ने कहा कि 'विधायक जेल में बंद है और उसका परिवार उससे मिलने जा रहा है और इस तरह की कार्रवाई मैंने इससे पहले भी कहा है कि यह लोग ऐसा ही झूठे मुकदमे लिखा कर विपक्ष को खत्म करना चाहते हैं'. वहींं, 2024 के चुनाव पर शिवपाल यादव ने कहा कि 'हम लोग संगठन के लोग हैं. अब हमाको केवल संगठन को मजबूत करना है. चाहे वह 2024 को चुनाव हो या 2027 का चुनाव हो. इन्हें सत्ता से हटाने का काम करेंगे'.

वहीं, रामचरितमानस विवाद पर शिवपाल यादव ने कहा कि 'मैं वहां नहीं जाना चाहता, क्योंकि बीजेपी धर्म के नाम पर राजनीति करना चाहती है'. वहीं, बीबीसी के चैनल में ईडी की छापेमारी पर कहा कि 'टैक्स वसूलने के नाम पर लूट का काम है बीजेपी का'. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 'पूरा प्रदेश नॉकरशाहों के ऊपर छोड़ दिया है'.

Last Updated : Feb 15, 2023, 5:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details