उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर: सात प्रवासी कोविड-19 संक्रमित, संक्रमितों की संख्या पहुंची 21 - ghazipur news corona

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में सात नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. पीड़ित मरीजों की केस हिस्ट्री से पता चला है कि वह सभी गैर प्रांतों या जिलों से गाजीपुर पहुंचे थे.

ghazipur news
सात नए कोरोना पॉजिटिव मिलने से स्वास्थ्य विभाग परेशान.

By

Published : May 15, 2020, 9:41 PM IST

गाजीपुर: गाजीपुर में प्रवासी कामगारों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. जिले में कोरोना वायरस के सात नए मामले सामने आए हैं. सभी संक्रमित गैर जनपदों और राज्यों से आए कामगार हैं, जिनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप की स्थिति बनी हुई है.

संक्रमितों के गांव को किया जा रहा सैनिटाइज
जिला प्रशासन मौके पर पहुंचकर संक्रमितों के गांव को सैनिटाइज करा रहा है. संक्रमितों में बिरनो के गोपालपुर की एक महिला समेत पांच लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं दुल्लहपुर के भीखमपुर में एक और मनिहारी ब्लॉक के भरथना में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है.

सीएमओ डॉक्टर जीसी मौर्य ने बताया जिले में अब कुल कोविड-19 एक्टिव मरीजों की संख्या 15 हो गई है. यह सभी सात कोरोना पॉजिटिव मरीज पिछले चार दिनों में मुंबई से गाजीपुर पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि जनपद में कुल संक्रमितों की संख्या 21 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details