उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घेराबंदी कर चोर गिरोह के सात सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - एसपी डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में पुलिस ने चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता पाई है. पुलिस ने एक ईंट-भट्ठे की घेराबंदी करके बोलेरो में बैठकर चोरी की योजना बनाते समय सात चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

गाजीपुर में चोर गिरोह पकड़ा गया.
गाजीपुर में चोर गिरोह पकड़ा गया.

By

Published : Jan 7, 2021, 8:48 PM IST

गाजीपुरः जिले के करंडा थाना पुलिस को गुरुवार की भोर में बड़ी कामयाबी मिली है. स्वाट टीम ने साथ चोर गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से असलाहा, नकदी सहित अन्य सामान भी बरामद किया है.

गाजीपुर में चोर गिरोह पकड़ा गया.

दो तमंचा और नकदी सहित अन्य सामान बरामद

गाजीपुर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि करंडा थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार पांडे पुलिस कर्मियों के साथ पेट्रोलिंग पर निकले हुए थे. इसी दौरान भोर में करीब 4:30 बजे स्क्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक विनीत राय टीम के साथ वहां पहुंच गए. इसी बीच मुखबिर के जरिए सूचना मिली की बहरिया मोड़ के पास स्थित बंद ईंट भट्ठा के अंदर एक सफेद रंग की बोलेरो खड़ी है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ईंट-भट्ठे को चारों तरफ से घेर लिया. इसके बाद वाहन में बैठे 7 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर थाना लाया. आरोपियों की पास से 315 बोर का दो तमंचा, पांच कारतूस, दो लोहे का रमा, दो हथौड़ी, एक सिकड़ी पीली धातु तथा 50 हजार नकदी और बोलेरो बरामद किया है.

रेकी करने के बाद करते थे चोरी
एसपी ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्तों ने वह गांव देहात तथा छोटे-छोटे दुकानों व घरों की दिन में बोलेरो से रेकी कर लेते थे. जिस दुकान या घर की रेकी करते उसमें रात में मौका देख कर चोरी करते थे. आरोपियों ने बताया कि बुधवार को भी हम लोग इसी उद्देश्य से इकट्ठा हुए थे और चोचकपुर बाजार में स्थित सोना-चांदी की दुकानों में चोरी डकैती करने की योजना बना रहे थे.

चोरी किए गए आभूषण सोनार को बेचते थे
अभियुक्तों ने बताया कि अपने लोकल क्षेत्र में चोरी नहीं करते थे. बल्कि बोलेरो से जाकर दूसरे क्षेत्रों में चोरी करते हैं, जिससे किसी को शक ना हो. वारदात से प्राप्त सोने चांदी को एक परिचित सोनार के पास बेच देते थे. 17 नवंबर की रात धरम्मरपुर गांव में एक मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. उसमें से चुराए गए गहनों को सोनार के यहां 1.80000 में बेच दिया गया था. इसके अतिरिक्त 23 नवंबर को ग्राम मैंनपुर में सोनार की दुकान से सोना चांदी के जेवरात चुराया गया था जिसे 9,0000 रुपये बेच दिया था. 28 जुलाई को थाना सादात थानाके ग्राम ससना में एक घर में चोरी का वारदात को अंजाम दिया था. वहां से चुराए हुए गहनों को 30,000 रुपये में बेच दिया था. इसी तरह 14 नवंबर को सादात बाजार के जनरल स्टोर में चोरी किया था चोरी के सामान को 8,000 में रुपये बेच दिया था. 18 नवंबर को थाना नंदगंज क्षेत्र के ग्राम बड़हरा में चोरी की गई थी. चोरी के गानों को 1,20000 रुपये में बेच दिया था.

चोरी का आभूषण करने वाला ज्वेलर गिरफ्तार
अभियुक्तों की निशानदेही पर सदर कोतवाली क्षेत्र के अभियुक्तों द्वारा लिए गए किराए के मकान से अभियुक्तों के परिचित सोनार सुनील वर्मा को भी गिरफ्तार किया है. वही मकान से नकदी बरामद किया है. अभियुक्तों के पास से कुल 85,000 चोरी का व जमा तलाशी से ₹6400 रुपये बरामद किया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्त में आए अभियुक्तों में करीमुद्दीनपुर के पातेपुर निवासी सुनील बनवासी उसी गांव के सुग्रीव कुशवाहा, दक्षिण टोला निवासी सुनील कुमार, नोनहरा थाना के नसीरपुर निवासी छोटेलाल उर्फ छोटू बनवासी, कासिमाबाद थाना क्षेत्र के हल्लीपुर निवासी मुन्ना गिरी, सदर कोतवाली के क्षेत्र चितनाथ निवासी सुनील वर्मा, बलिया जिले के फेफना थाना के एकवारी निवासी नितेश गिरी शामिल है. सभी का संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया गया है.

पुलिस टीम को किया पुरस्कृत
गिरफ्तार करने वाली करंडा थाना प्रभारी निरीक्षक और स्वाट टीम उपनिरीक्षक रामाश्रय राय, हेड कांस्टेबल राम भवन यादव,राम प्रताप सिंह ,भाईलाल, कांस्टेबल विनय यादव, विकास श्रीवास्तव, आशुतोष सिंह और कांस्टेबल संजय पाल, रमन कश्यप, रोहित यादव, नागेंद्र कुमार शामिल थे पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम की पीठ थपथपाते हुए हौसला अफजाई के लिए 10,000 पुरस्कार भी दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details