उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुरः लापरवाही बरत रहे 7 लेखपालों को SDM ने किया निलंबित

यूपी के गाजीपुर जिले में एसडीएम जमानिया ने 7 लेखपालों को निलंबित कर दिया है. एसडीएम ने बताया कि ये कोरोना काल में भी बिना बताए अनुपस्थित थे और जनता के कार्यों में घोर लापरवाही कर रहे थे.

एसडीएम जमानिया
एसडीएम जमानिया

By

Published : Jun 9, 2020, 4:53 PM IST

गाजीपुरः जिले के जमानिया तहसील क्षेत्र में कोरोना काल के दौरान बगैर पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहना सात लेखपालों को महंगा पड़ गया. उपजिलाधिकारी जमानिया सत्यप्रिय सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सातों लेखपालों को निलंबित कर दिया. सभी को उन्होंने भूलेख कार्यालय से संबद्ध कर दिया है.

कर रहे थे घोर लापरवाही
उपजिलाधिकारी की इस कारवाई से तहसील कर्मियों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है. एसडीएम सत्यप्रिय सिंह ने बताया कि सभी सातों लेखपाल शासकीय कार्यों और जनहित के कार्यों में घोर लापरवाही बरत रहे थे. साथ ही कोरोना संक्रमण काल में भी बिना पूर्व सूचना के अवकाश लेना भी इसका बड़ा कारण था, जिसकी वजह से इनको निलंबित कर दिया गया.

ये लेखपाल हुए निलंबित
निलंबित लेखपालों में रोहुणा क्षेत्र से मंतोश कुमार सिंह, इलाइचीपुर डिबरी से कमलेश कुमार, सब्बलपुर से रूपेश रंजन सिन्हा, बरुईन से अमित कुमार, आलमगंज से अभिषेक प्रसाद , देवैथा करमहरी से असित कुमार और जबुरना से सैयद तौकीर हसन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर सभी को भूलेख कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details