गाजीपुर: बेखौफ बदमाशों ने बुधवार को एक निजी स्कूल के प्रबंधक को गोली मार दी. बदमाशों ने वारदात को स्कूल परिसर में ही अंजाम दिया और भाग निकले. जानलेवा हमले में घायल स्कूल प्रबंधक को इलाज के लिए वाराणसी ले जाया गया.
गाजीपुर में बेखौफ हुए बदमाश, स्कूल में घुसकर प्रबंधक को मारी गोली - यूपी पुलिस
भीमराव अंबेडकर शिशु निकेतन स्कूल के प्रबंधक को बदमाशों ने गोली मार दी. पुलिस के अनुसार पुरानी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है.
स्कूल में घुसकर बदमाशों ने प्रबंधक को मारी गोली.
क्या है पूरा मामला:
- मामला मरदह थाना क्षेत्र के भटौना गांव का है.
- भीमराव अंबेडकर शिशु निकेतन स्कूल के प्रबंधक को बदमाशों ने गोली मार दी.
- वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश भाग निकले.
- गंभीर रुप से घायल प्रबंधक का इलाज वाराणसी में चल रहा है.
- घटना के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है.
भटौना गांव में स्थित भीमराव अंबेडकर शिशु निकेतन के प्रबंधक अवधेश कुशवाहा बुधवार को जब स्कूल में मौजूद थे उसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाश स्कूल पर पहुंचे और उन्हें गोली मार दी. प्रबंधक को दो गोलियां लगी है. फिलहाल पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गयी है.
-अरविंद चतुर्वेदी, एसपी