गाजीपुर: उत्तर प्रदेश सरकार प्राथमिक शिक्षा में सुधार के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही है. वहीं जिले में एक ऐसा प्राथमिक विद्यालय है, जहां पिछले कई महीनों से लगातार जलभराव की स्थिति बनी हुई है. विद्यालय परिसर में शौचालय का गंदा पानी भरा हुआ है, जिससे मासूम बच्चे शौचालय के गंदे पानी में घुसकर स्कूल जाने को मजबूर हैं.
प्राथमिक विद्यालय का हाल बेहाल. बच्चों के लिए मीड डे मील बनाने वाली जगह पर गंदा पानी भरा हुआ है. दुर्गंध का आलम यह है कि कोई रह नहीं सकता. वहीं जिला प्रशासन का कहना है कि कई बार परिसर में लगा जल निकलवाया गया, लेकिन दोबारा जलभराव हो जाता है. उनका कहना है कि सभासद से बात कर समस्या का समुचित निस्तारण किया जाएगा.
विद्यालय में घुसा गंदा पानी
- करीब एक वर्ष पूर्व प्राथमिक विद्यालय के समीप नगरपालिका ने एक सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया था.
- इसके टैंक निर्माण के कुछ समय बाद लीक हो गया.
- लीक होने के बाद से शौचालय का गंदा पानी स्कूल में आ जाता है.
- कपूरपुर प्राथमिक विद्यालय में कुल 80 छात्रों का नामांकन है.
- इन्हें पढ़ाने के लिए टीचर और प्रिंसिपल के साथ ही एमडीएम के भोजन बनाने के लिए 2 रसोइयों की नियुक्ति की गई है.
- रसोइयों के लिए जो रूम भोजन बनाने के लिए बना है, उस स्थान पर भी पिछले कई माह से पानी भरा हुआ है.
- प्रिंसिपल रूम और क्लास रूम में भी पानी भरा हुआ है.
- शौचालय के पानी से संक्रमण फैलने का खतरा भी लगातार बना हुआ है.
- विद्यालय में बच्चों की संख्या कम होती जा रही है.
- एसडीएम सदर प्रभास कुमार ने बताया कि यह समस्या संज्ञान में आई है.
- इससे पहले भी विद्यालय से पानी निकलवाने का काम किया गया है.
- वर्तमान की समस्या के मद्देनजर सभासद से बात की गई है की जल्द ही समस्या का समाधान कर लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- हिंदू-मुस्लिम वीडियो पोस्ट पर फंसे केजरीवाल, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस