गाजीपुर:सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पर हुए हमले और दर्ज हुए मुकदमे को लेकर शुक्रवार को जनपद के सरजू पांडे पार्क में ओमप्रकाश राजभर और सपा नेताओं ने धरना दिया था. धरने में ओमप्रकाश राजभर ने अपने ऊपर मुकदमे को वापस करने की मांग करते रहे, जिसके लिए उन्होंने एडिशनल एसपी को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा. ओपी राजभर ने धरनास्थल पर चेतावनी देते हुए कहा कि डीएम और कप्तान साहब इसे खिलवाड़ मत समझना, यह राजभर चुप होने वाला नहीं है.
धरना के बहाने ओमप्रकाश राजभर ने 2024 लोकसभा चुनाव को भी हवा दे दी. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि डीएम और कप्तान साहब यह ओमप्रकाश राजभर है. यह बोलता रहेगा, यह कभी चुप होने वाला नहीं है. राजभर यहीं नहीं रुके उन्होंने तो यहां तक कह डाला की आज गाजीपुर सुलग रहा है कल लखनऊ जलेगा. ओमप्रकाश राजभर ने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि जिस तरह से बुलडोजर चलाया जा रहा है, उस बुलडोजर का डीजल भी समाप्त हो जाएगा और यह बुलडोजर थम जाएगा.
भाजपा को खुली चुनौती देते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि भाजपा वालों में इतना ही दम है तो फ्री बिजली, फ्री शिक्षा देने की बात क्यों नहीं करते. उन्होंने राशन वितरण प्रणाली पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि गरीबों को तुम राशन फ्री दे रहे हो तो मिट्टी का तेल क्यों बंद कर दिया. गरीबों को मिलने वाले चीनी क्यों बंद कर दी. यदि अटल जी ने गरीबों के लिए यह योजना चलाई थी तो अटल जी के सपनों को तोड़ने का काम किया जा रहा है. इस पर क्यों नहीं भाजपा के लोग बात करते हैं.
सुभासपा अध्यक्ष राजभर ने कहा कि पूर्वांचल से 2022 विधानसभा चुनाव में भाजपा साफ हो गई, जिसमें गाजीपुर, आजमगढ़, बलिया, मऊ, चंदौली सहित तमाम जिलों का नाम लेते हुए कहा कि 2024 में पूरे प्रदेश में भाजपा का सफाया हो जाएगा. बात हो गई है बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से और केजरीवाल से. हर छोटे-बड़े दलों के नेताओं से इस बार 2024 लोकसभा चुनाव में ओमप्रकाश राजभर अपनी पूरी ताकत दिखा देगा.
धरने में रामगोविंद चौधरी समेत ये नेता पहुंचे थे:शुक्रवार को गाजीपुर के सरजू पांडे पार्क में धरने में सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर के समर्थन में पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी भी शामिल हैं. इसके अलावा धरने में जंगीपुर विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव, गाजीपुर सदर विधायक जय किशन साहू, मोहम्मदाबाद से विधायक सोहेब अंसारी, विधायक ओमप्रकाश सिंह भी माैजूद हैं.