गाजीपुर:जनपद के आरटीआई मैदान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया. जिसमें 5 मुस्लिम जोड़े सहित 348 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे. कार्यक्रम में पहुंची जिलापंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने कहा कि मंडप में बैठी सभी बेटियां मुख्यमंत्री जी की हैं. अगर सीएम की बेटियों को सताया, तो ससुर जी बुलडोजर चलवा देंगे.
गाजीपुर के आरटीआई मैदान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन जिला प्रशासन के द्वारा किया गया. सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मंडप में सहनाई के साथ 5 मुस्लिम जोड़ो के साथ 343 जोड़े वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ एक-दूसरे के साथ परिणय सूत्र में बंध गए. वहीं, मंच से वर वधु को आशीर्वाद देते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने कहा कि मंडप में बैठी सभी बेटियां मुख्यमंत्री जी की है.
इन बेटियों को किसी भी प्रकार की तकलीफ नहीं देना. बेटियों को तकलीफ हुई तो ससुर जी बुल्डोजर चलाने में तनिक भी देर नहीं करेंगें. इस दौरान हिन्दू रीति रिवाज से सिंदूरदान कराया गया. वहीं, मंडप में बहुत ऐसे जोड़ों ने सिंदूरदान करने के बजाय सिर्फ माथे पर टीका लगाया.
उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा गरीब और असहाय परिवार की बेटियों की शादी के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना चलाई जा रही है. जिसमें 348 जोड़ों की शादी की गवाह जिला पंचायत अध्यक्ष जिलाधिकारी सपना सिंह बनी. अन्य तमाम जिला स्तरीय अधिकारी इस दौरान गायत्री परिवार के साथ मौजूद रहे.वे लोग आगे शुभ मुहूर्त में शादी करेंगे.
कौशांबी में सामूहिक विवाह में 612 जोड़ों की हुई शादी:जिले में शुक्रवार को सामूहिक विवाह में 612 जोड़ों ने शादी करवाई गई. कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री व कौशाम्बी के सांसद विनोद सोनकर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर पटलवार करते हुए कहा कि यदि लाठियों और प्रशासनिक अधिकारी के बल पर चुनाव जीतना होता, तो अन्य सीटें भी जीतते. उनका तो रोने का काम ही है. रामपुर की जनता का प्रेम था जिस कारण से वहां भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई है.
ओसा स्थित कृषि मंडी परिसर में मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में 612 जोड़ो का विवाह कराया गया. इस दौरान सांसद दिनेश सोनकर ने दो कन्याओं के पैर पूजे और उनका कन्यादान किया. कन्यादान में उन्होंने दोनों कन्याओं को 11-11 सौ रुपये और साड़ी दी.