गाजीपुरः कोरोना संकट से जूझते गाजीपुर को गुजरात से आए समाजसेवी संजय राय 'शेरपुरिया' ने 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जिलाधिकारी भेंट किया है. जिलाधिकारी के कैंप कार्यालय में मंगलवार को समाजसेवी संजय राय 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और उसमें लगने वाले रेगुलेटर और उपकरणों के साथ पहुंचे. इसके बाद उन्होंने जिलाधिकारी को कंसंट्रेटर भेंट किया. इस अवसर पर संजय राय ने गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन को भी एक कंसंट्रेटर भेंट किया. जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने उनके इस कार्य के लिए उनको धन्यवाद ज्ञापित करते हुए की प्रशंसा की. जिलाधिकारी ने कहा कि समाज से इस तरह की मदद मिलने से हम सब का हौसला बढ़ता है.
संजय राय शेरपुरिया का सपना विकसित हो गाजीपुर अपना
वहीं, संजय राय ने कहा कि वो अपने गृह जनपद को एक पूर्ण विकसित जनपद के रूप में देखने का सपना लेकर आए हैं. वह हर हाथ को रोजगार के तहत वे यूथ रूरल इंटरपेन्योर नाम की संस्था के तहत गृह जनपद गाजीपुर में आए हैं और संस्था की नींव भी रखे हैं. वह गाजीपुर में गुजरात के सोसाइटी मॉडल कल्चर के माध्यम से यहां विकास करना चाहते हैं.