गाजीपुर में सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमलावर हुए. गाजीपुर: सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के जनपद गाजीपुर पहुंचे. यहां वे मरदह में सपा नेता महेंद्र चौहान के घर उनके पिता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया से बातचीत में ओमप्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को धोखेबाज बताया. कहा कि अखिलेश यादव कहते हैं कि हम राजनीति नहीं व्यापार करते हैं. जबकि प्रदेश में सपा की चार बार सरकार रही. हर बार उन्होंने व्यापार ही किया है और सरकार को गुंडाराज की संज्ञा मिली है. आज भी वह मोहर हटी नहीं है.
सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जहूराबाद विधायक ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव ने दुनिया के साथ हमको भी धोखा दिया है. ये अति पिछड़ों के दुश्मन हैं, हक की बात करिए तो बुरा है. शिवपाल यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि वो खुद ही दुश्मन हैं. यादव को छोड़कर शेष जातियां प्रदेश में पाई जाती हैं, जरा बता दें उन्होंने किस जाति को आगे बढ़ाने का काम किया है. अगर भाजपा दुश्मन है तो सपा बसपा क्यों नहीं एक हो जाते.
उन्होंने कहा कि प्रमोशन में आरक्षण किसने खत्म किया, समाजवादी पार्टी ने किया, उसमें कौन सा बिजनेस है. राजभर ने कहा कि 4 सितंबर 2013 को हाईकोर्ट ने जब आरक्षण को लेकर आदेश दिया तब अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे, उस वक्त यह बात नहीं समझ में आई, जब पुलिस की भर्ती हो रही थी तब पुलिस लाइन तोड़ी जा रही थी क्यों, तब कौन सा बिजनेस कर रहे थे.
राजभर ने कहा कि इटावा से समाजवादी पार्टी के लोग लाकर भर्ती कर दिए, वाराणसी मंडल के लोग नहीं हुए तो पुलिस लाइन की चाहरदीवारी तोड़ दी. कोई थाना बता दो उत्तर प्रदेश का जिसमें यादव सिपाही न हो, वो एक जाति की पार्टी बनाकर रह गए हैं. जो जुलाहा, साईं शेख, पठान आदि का भी नहीं हुए तो और किसी का क्या होंगे.
कानपुर देहात में मां-बेटी की मौत के सवाल पर कहा कि भू माफिया के खिलाफ कार्रवाई के लिए कानून बना है. कुछ अधिकारी वाहवाही लूटने के चक्कर में गलत कर रहे हैं. संविधान के अनुसार किसी भी भूमिहीन को हटाने से पहले उसको बसने के लिए जमीन की व्यवस्था कराई जानी चाहिए. उसके बाद उसको नोटिस दिया जाए कि वहां की जमीन पर जाकर अपना कब्जा करिए तब उसको खाली कराना चाहिए. लेकिन वाहवाही में कुछ अधिकारी उस जमीन पर जाकर मनमानी करते हैं. कानपुर देहात की घटना उसी का नतीजा रही है.
मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी सुभासपा से विधायक हैं. उनकी पत्नी को गिरफ्तार करने के सवाल पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि जेल में कुछ भी होता है तो जेल प्रशासन की मिलीभगत से ही होता है. ओमप्रकाश राजभर ने 2024 चुनाव की तैयारी पर कहा कि हम किसी से कम नहीं हैं. तैयारियों में जुटे हुए हैं. हम से ज्यादा कौन जमीन पर चल रहा है.
ये भी पढ़ेंः कानपुर देहात की घटना पर यूपी की मंत्री के पति का शर्मनाक बयान, बाेले- औरताें में होती है आग लगाने की टेंडेंसी