उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसान आंदोलन: गाजीपुर में विधायक वीरेंद्र यादव सहित कई सपा नेता नजरबंद

गाजीपुर में किसान आंदोलन को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर था. इसको लेकर जिले के जंगीपुर विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव सहित कई सपा नेताओं को नजरबंद किया गया. वहीं इस दौरान प्राइवेट बस का संचालन भी प्रशासन ने बंद करा दिया गया था.

गाजीपुर में विधायक वीरेंद्र यादव सहित कई सपा नेता नजरबंद
गाजीपुर में विधायक वीरेंद्र यादव सहित कई सपा नेता नजरबंद

By

Published : Dec 7, 2020, 6:56 PM IST

गाजीपुर: किसान आंदोलन को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर था. सपा नेता पदयात्रा न निकाल सके, इसके लिए जंगीपुर विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव, जिलाध्यक्ष सहित सपा नेताओं को नजरबंद किया गया है. वहीं पुलिस पूरे जिले में चक्रमण करती रही. प्राइवेट बस का संचालन भी प्रशासन ने बंद करा दिया था. प्रशासन के इस कार्रवाई से सपाइयों में हड़कंप की स्थिति बनी रही.

प्रशासन पूरी तरह से था अलर्ट
बता दें कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किसानों के विरोध प्रदर्शन के समर्थन में 7 दिसंबर को कन्नौज से पदयात्रा निकालने का फरमान जारी किया था. इसके तहत जिले के भी नेता-कार्यकर्ता पदयात्रा निकालने की तैयारी में थे. किसी कार्यक्रम को लेकर प्रशासन पूरी तैयारी में था, ताकि सपा नेता पदयात्रा न निकाल सके.

कई सपा नेताओं को किया हाउस अरेस्ट
इस दौरान सदर एसडीएम अनिरुद्ध प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी ओजस्वी चावला, सदर कोतवाल विमल मिश्रा पुलिस फोर्स के साथ जैतपुरा में स्थित जंगीपुर विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव के आवास पहुंचे और उन्हें नजरबंद कर दिया. पुलिस ने सपा जिलाध्यक्ष रामधारी यादव, पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह, पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सिंह के प्रतिनिधि मन्नू सिंह, सहित अन्य सपा नेताओं को पुलिस ने नजरबंद किया. पूर्व सांसद ने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह से तानाशाही हो गई. प्रशासन ने प्राइवेट बसों का संचालन भी बंद करा दिया था. इससे यात्री परेशान रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details