गाजीपुर:जनपद में गुरुवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. पूर्व रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा के नेतृत्व में यह दौड़ दोड़ का आयोजन हुआ. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'जहां हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है' का सपना आज साकार हुआ है. प्रधानमंत्री मोदी ने जो सम्मान महात्मा गांधी और सरदार पटेल को दिया है, शायद पहले लोग ध्यान दिए होते तो सरदार पटेल को 40 साल इंतजार ना करना पड़ा होता.
रन फॉर यूनिटी का आयोजनरन फॉर यूनिटी गाजीपुर के रौजा तिराहे से शुरू होकर विशेश्वरगंज, महुआबाग, अफीम फैक्ट्री होते हुए कचहरी सरजू पांडे पार्क पर खत्म हुई. वहीं सरजू पांडे पार्क में गांधी संकल्प पदयात्रा का समापन भी किया गया, बता दें कि 2 अक्टूबर को जखनिया से गांधी शंकरपुर पदयात्रा की शुरुआत हुई थी. यह पदयात्रा गाजीपुर के अलग-अलग विधानसभाओं से होते हुए बुधवार को अंतिम चरण में जंगीपुर पहुंची. इसके बाद गुरुवार को गाजीपुर सरजू पांडे पार्क में पदयात्रा खत्म हुई. इस दौरान सड़कों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थे. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम सड़कों पर निकला. जिसकी वजह से यातायात भी घंटों बाधित रहा. इस दौरान स्कूली छात्राओं ने एकता दौड़ पर पुष्प वर्षा कर उसका स्वागत किया. कार्यक्रम में गाजीपुर सदर विधायक संगीता बलवंत और एमएलसी विशाल सिंह चंचल भी उपस्थित रहे.
प्रधानमंत्री ने किया सरदार पटेल का सम्मान
पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती और गांधी संकल्प पद यात्रा का समापन का कार्यक्रम संयुक्त रूप से है. सरदार ने देश की रियासतों का विलय कराया इसलिए पूरा राष्ट्र उनका कृतज्ञ है. आज जम्मू कश्मीर लद्दाख 2 केंद्र शासित प्रदेश हो गए, जिस विचारधारा को लेकर के भारतीय जनसंघ की स्थापना इस देश की राजनीति में हुई थी वह वह अब पूरा होता नजर आ रहा है.
हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं का नारा 'जहां हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है' का सपना साकार हुआ है. प्रधानमंत्री मोदी ने जो सम्मान महात्मा गांधी और सरदार पटेल को दिया है, शायद पहले लोग ध्यान दिए होते तो सरदार को 40 साल इंतजार ना करना पड़ा होता. राम मंदिर पर के सवाल पर उन्होंने कहा कि कोर्ट का जो भी फैसला आएगा हम उसका सम्मान करेंगे.