उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर में तमंचे के बल पर दिनदहाड़े एक लाख 4 हजार की लूट - गाजीपुर में अपराध

गाजीपुर जिले में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हैं. अपराधियों को पुलिस का बिल्कुल भी डर नहीं है. सोमवार को दुल्लहपुर के जलालाबाद यूनियन बैंक के ठीक सामने बदमाशों ने दो ग्राहक सेवा केंद्र संचालकों से तमंचा दिखाकर एक लाख 4 हजार लूटकर फरार हो गए.

गाजीपुर में लूट की वारदात.

By

Published : Nov 3, 2020, 6:22 AM IST

गाजीपुर :इन दिनों गाजीपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. सोमवार को दुल्लहपुर के जलालाबाद यूनियन बैंक के ठीक सामने बदमाशों ने दिनदहाड़े तमंचा दिखाकर दो ग्राहक सेवा केंद्र संचालकों से लूट की घटना को अंजाम दिया. घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी कैमरा खंगालकर जांच में जुटी है.

जानकारी के मुताबिक बदमाश तमंचा दिखाकर एक लाख 4 हजार की लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. सूचना पर एसपी सिटी, सीओ और क्राइम ब्रांच टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है.

बता दें कि बदमाशों ने बहलोलपुर निवासी ग्राहक सेवा केंद्र संचालक शैलेंद्र कुमार यादव से हथियार के बल पर 57 हजार रुपए लूट लिए. साथ ही जलालाबाद स्थित यूनियन बैंक के ठीक सामने टीन शेड में बैठे दुल्लहपुर निवासी विपिन कुमार कन्दू से तमंचे के बल पर 47,000 रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गए. जानकारी के अनुसार एक बाइक पर दो नकाबपोश बदमाश ने घटना को अंजाम दिया. बदमाश लूट की घटना को अंजाम देने के बाद दुल्लहपुर बाजार की तरफ फरार हो गए.

गाजीपुर में लूट की वारदात.
मामले की सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक मनोज तिवारी के साथ ही भुड़कुड़ा क्षेत्राधिकारी सुरेश शर्मा के साथ एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी और क्राइम ब्रांच टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस अधिकारियों ने पीड़ितों से घटना की जानकारी ली. पुलिस ने सामने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरा का फुटेज खंगाला है. एसपी सिटी ने बताया कि मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है. जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details