उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एसपी साहब मुझे बचा लीजिए नहीं तो मार देगी पुलिस, गले में तख्ती बांध सरेंडर करने पहुंचा लूट का आरोपी - लूट की वारदात

योगी सरकार में अपराधी खौफ खाकर बैठे हैं. इसके चलते पूपी से आए दिन आत्मसमर्पण के मामले सामने आते हैं. ऐसा ही एक मामला गाजीपुर से सामने आया है. यहां एक लूट के आरोपी ने गले में माफीनामा की तख्ती बांधकर पुलिस को सरेंडर कर दिया है.

etv bharat
आत्मसमर्पण करने एसपी ऑफिस पहुंचा लूट का आरोपी

By

Published : Jul 28, 2022, 6:35 PM IST

Updated : Jul 29, 2022, 10:14 AM IST

गाजीपुर: लूट की वारदात में वांछित आरोपी गुरुवार को गले में तख्ती टांगकर आत्मसमर्पण करने एसपी कार्यालय पहुंचा. उस तख्ती पर लिखा था कि एसपी साहब मैं विशाल बिंद समर्पण करने आया हूं. मुझे पुलिस से बचाइए, मैं अपराध नहीं करूंगा. फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.

जानकारी देते एसपी रोहन पी बोत्रे


गौरतलब है कि लूट की वारदात में शामिल आरोपी गुरुवार को गले में माफीनामा की तख्ती टांगकर आत्मसमर्पण के लिए एसपी ऑफिस पहुंचा. इस दौरान ऑफिस में एसपी, एसपी सिटी, एसपी ग्रामीण और सीओ सदर मीटिंग कर रहे थे. जैसे ही पुलिस अधिकारियों को इसकी जानकारी हुई तो ऑफिस के बाहर आकर उससे पूछताछ की. इस दौरान एसपी ग्रामीण राजधारी चौरसिया ने घटना की जानकारी संबंधित थाने को फोन करके ली. इसके बाद एसपी ग्रामीण ने लूट के वांछित आरोपी को संबंधित थाने को कार्रवाई के लिए सुपुर्द कर दिया.

समर्पण करने आए लूट के आरोपी विशाल बिंद ने कहा कि पुलिस की एसओजी टीम उसे मार देती. जान बचाने के लिए उसने एसपी कार्यालय पहुंचकर आत्मसमर्पण किया है. वहीं मामले में एसपी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि लूट के आरोपी विशाल बिंद ने आत्मसमर्पण किया है. वो भांवरकोल थाने में लूट का वांछित आरोपी है. उससे पूछताछ चल रही है.

यह भी पढ़ें-कैराना में अपराध से तौबा कर गैंगस्टर आरिफ ने किया सरेंडर

बता दें कि एसपी गाजीपुर के निर्देश पर जिले में अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत बीते बुधवार को भांवरकोल पुलिस ने 4 लुटेरों को बसनिया गांव के पास से गिरफ्तार किया है. इसमें दीपक बिंद, मयंक दुबे उर्फ गोलू दूबे, धनंजय यादव, मनीष गौड़ शामिल हैं. पकड़े गए आरोपियों के पास से लूट की टाटा मैजिक लोडर, घटना मे इस्तेमाल की गई बोलरो गाड़ी, फल की 83 कैरेट, 1 जैक, 2 तंमचा और 4 कारतूस बरामद किया है. इसी लूट में विशाल बिंद भी वांछित था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jul 29, 2022, 10:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details