गाजीपुर: जंगीपुर थाना क्षेत्र के बेलवा गांव के पास वाराणसी-गोरखपुर हाईवे पर गुरुवार की तड़के मॉर्निंग वॉक के लिए निकले तीन युवकों को तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस फरार कार चालक की तलाश में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक मिटठा पारा गांव निवासी अच्छे लाल यादव(45), दिवाकर यादव(36) और विनोद यादव (40) रोजाना मार्निंग वाक के लिए निकलते थे. गुरुवार की भोर भी तीनों टहलने के लिए निकले थे. इस दौरान सुबह करीब साढ़े 4 बजे मऊ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार वैगन-आर कार ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना के बाद कार चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया. हादसे की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. आनन-फानन स्थानीय लोग मौके पर पहुंचकर सभी युवकों जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. मृतक दिवाकर यादव और अच्छे लाल यादव के दो-दो बच्चे हैं. वहीं विनोद यादव के चार बच्चे हैं.
जंगीपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी कार चालक फरार हो गया है, उसकी तलाश की जा रही है. कार को कब्जे में ले लिया गया है. मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा भी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें-टैंकर की टक्कर से महिला की मौत, हादसा सीसीटीवी में कैद
कन्नौज: सड़क हादसे का एक मामला कन्नौज से भी आया है. यहां तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के तिर्वा-सुजान सराय मार्ग पर तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दी. भागने के प्रयास में डीसीएम चालक ने पैदल जा रहे एक व्यक्ति को भी टक्कर मार दी. हादसे में घायल पिता की इलाज के दौरान मौत हो गई. आक्रोशित ग्रामीणों ने पथराव कर डीसीएम को क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही चालक को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. इधर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. बताया जा रहा है कि मृतक सर्वेश कुमार(55) अपने बेटे टीटू(18) के साथ ससुराल से वापस लौट रहा था. तभी ठठिया थाना क्षेत्र के साड़ा गांव निवासी बाइक सवार पिता-पुत्र को डीसीएम ने टक्कर मार दी. जिसमें पिता सर्वेश कुमार की जान चली गई.
यह भी पढ़ें-शाहजहांपुर में स्कूल बस ने दो छात्रों को कुचला, एक की मौत