गाजियाबाद: गाजियाबाद की पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस के मौके पर परेड का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय परिवहन मंत्री वीके सिंह मौजूद रहे.
गाजियाबाद: पुलिस लाइन परेड में पहुंचे परिवहन राज्य मंत्री वीके सिंह - गाजियाबाद में गणतंत्र दिवस का आयोजन
गणतंत्र दिवस के मौके पर पुलिस लाइन में परेड का आयोजन किया गया. इस मौके पर केंद्रीय परिवहन मंत्री वीके सिंह ने पुलिस विभाग में सराहनीय कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
सराहनीय कार्य करने वाले सम्मानित
वीके सिंह ने पुलिस विभाग में सराहनीय कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. वहीं दमकल विभाग में गाजियाबाद के फायर स्टेशन ऑफिसर सुशील कुमार को सराहनीय कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया.
ध्वजारोहण से आगाज
कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से हुई और सब ने ध्वज को सलामी दी. पुलिस लाइन के अंदर और आसपास सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम थे. पुलिस लाइन को दुल्हन की तरह सजाया गया था. इस दौरान तमाम अधिकारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहे. स्कूली बच्चों ने इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए.