उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर: राशन वितरण में धांधली, कोटेदार पर मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल - राशन की धांधली करता हुआ कोटेदार गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में राशन वितरण में धांधली को लेकर जिलाधिकारी ने कोटेदार की दुकान की जांच कराई. जांच का सत्यापन होने पर डीएम ने कोटेदार पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

गाजीपुर में लॉकडाउन
राशन वितरण में हुई धांधली की पु्ष्टि

By

Published : Apr 8, 2020, 11:22 PM IST

गाजीपुर: जिले में राशन वितरण में धांधली की शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य ने आरोपी कोटेदार के खिलाफ मामला दर्ज कराकर जेल भेज दिया है. साथ ही दुकान का अनुबंध भी निलंबित कर दिया गया.

मामला मनिहारी ब्लॉक के सौरी गांव का है. जिलाधिकारी को राशन वितरण के दौरान लगातार शिकायतें मिल रही थीं. लाभर्थियों का आरोप है कि उन्हें मानक से कम अनाज का वितरण किया जा रहा है. डीएम ने पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए भौतिक सत्यापन कराया, जिसमें राशन वितरण में धांधली की पुष्टि हुई.

डीएम ने जिला पूर्ति अधिकारी कुमार निर्मलेन्दु और पूर्ति निरीक्षक विजय कुमार को जांच सौंपी थी. जांच में 13 लाभार्थियों को मानक से कम अनाज वितरण किया गया था.

जांच के दौरान कोटे की दुकान के स्टॉक का भौतिक निरीक्षण करने पर स्टॉक में 6.87 क्विंटल गेहूं और 3.13 कुंतल चावल कम पाया गया. डीएम के निर्देश पर कोटेदार राजेंद्र राम के खिलाफ शादियाबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है.

डीएम ओम प्रकाश प्रकाश आर्य ने बताया कि आरोपी कोटेदार के खिलाफ लगाए गए आरोप सही पाए गए. कोटेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details