गाजीपुरः रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जिले के सैदपुर इलाके के मदारीपुर पहुंचे थे, वहां उन्होंने एक शादी समारोह में शिरकत की. जिसकी शादी में वो शामिल हुये उसे उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए गोद लिया था.
शादी-समारोह में शामिल हुये रक्षामंत्री
गाजीपुरः रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जिले के सैदपुर इलाके के मदारीपुर पहुंचे थे, वहां उन्होंने एक शादी समारोह में शिरकत की. जिसकी शादी में वो शामिल हुये उसे उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए गोद लिया था.
शादी-समारोह में शामिल हुये रक्षामंत्री
आपको बता दें कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने गोद लिये युवक डॉक्टर बिजेंद्र की शादी के मौके पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने वर-वधू को आशीर्वाद दिया. 19 साल पहले राजनाथ सिंह ने बिजेंद्र को गोद लिया था. उनकी शिक्षा-दीक्षा के दायित्व का निर्वहन किया. जिसके फलस्वरूप बिजेंद्र आज डॉक्टर हैं. वे अयोध्या के गोसाईगंज सीएचसी में एमओ के रूप में तैनात हैं. डॉ बिजेंद्र के शादी के मौके पर देश के रक्षामंत्री ने पहुंचकर वर-वधू को आशीर्वाद दिया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय भी उनके साथ मौजूद रहे.
इस दौरान रक्षा मंत्री ने कहा कि सेना के शौर्य और पराक्रम पर किसी को संदेह नहीं करना चाहिये. भारतीय सेना के धैर्य, शौर्य और पराक्रम पर सभी देशवासी को गर्व है.